27 सितम्बर- लुधियाना जिले के जगराओं में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अनाज मंडी में आज (27सितंबर) से धान की खरीद शुरू हो गई। पहले दिन करीब 400 क्विंटल धान 2389 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिका। पंजाब में धान की खरीद 16 सितंबर से ही शुरू हो गई थी, लेकिन बरसाती मौसम के कारण जगराओं मंडी में खरीद प्रक्रिया देर से शुरू हुई।
स्थानीय विधायक सरबजीत कौर मानूके ने मंडी पहुंचकर खरीद प्रक्रिया का शुभारंभ किया। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे धान को सुखाकर ही मंडी में लाएं, ताकि खरीद के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। अधिकारियों ने शैलर मालिकों से भी इस साल बाढ़ से हुए फसल नुकसान को देखते हुए थोड़ा सहयोग करने की अपील की। मार्केट कमेटी ने आश्वासन दिया कि मंडी में सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं और किसानों की फसल आते ही उसकी खरीद सुनिश्चित की जाएगी।
