पंजाब/यूटर्न/6 नवंबर: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कई परेशानियों के बाद भी धान की खरीद पर एक नया मानदंड स्थापित किया है। दरअसल, पंजाब सरकार ने धान की खरीद 100 लाख मीट्रिक टन को पार कर लिया है। पंजाब सरकार ने मौजूदा खरीद सीजन के दौरान 185 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करने का लक्ष्य रखा है। राज्य में इस समय करीब 32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती हो रही है, राष्ट्रीय खाद्य भंडार में इन धान का प्रमुख योगदान है।
किसानों को 22047 करोड़ रुपये का भुगतान
इस सीजन के दौरान 2024-25 के लिए 41,378 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिटेड पहले ही जारी कर दिया गया है। इस बार खुद सीएम मान राज्य में समूचे खरीद और उठान कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे है। सीएम मान ने व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित किया कि किसानों की फसल का एक-एक दाना बिना किसी परेशानी के खरीदा और उठाया जाए। 5 नवंबर तक पंजाब की मंडियों में 110.89 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई थी, जिसमें से अब तक 105.09 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद की जा चुकी है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को 22047 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
कहां हुई सबसे ज्यादा खरीद
पंजाब में सबसे ज्यादा पटियाला जिले में 9.42 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद हुई है। इसके बाद फिरोजपुर में 8.14 लाख मीट्रिक टन, तरनतारन में 7.26 लाख मीट्रिक टन, जालंधर में 7.16 लाख मीट्रिक टन और संगरूर में 7.10 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में धान की सुचारू और परेशानी मुक्त खरीद के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकारी दावों के विपरीत किसानों की हालत
अगर सरकार के दावों की बात करें तो किसान उसकी पोल खोल कर पूरे पंजाब में धरनों पर बैठे है,क्योंकि उनकी फसल की खरीद नही हो पा रही,महीने से अधिक समय उनको मंडियों में खज्जल खंवार होना पड रहा है,शैलर व मिलर के साथ सरकार का कोई समझौता नही हुआ,जिस कारण आडती माल नही खरीद रहे व लोडिंग भी नही हो रहा। किसान नेता डल्लेवाल का कहना था कि फसल कटी हुई है,खरीद नही हो रही,नाड को उठाने के लिये सरकार किसी मशीन का इंतजाम नही किया। अगर किसान नाड को आग लगाते है तो पुलिस वहां पहुंच जाती है और उन पर मामले दर्ज कर दिये जाते है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार ने कोई भी पहले से इंतजाम नही किया।
————-
पंजाब में 100 लाख मीट्रिक टन के पार हुई धान की खरीद; जानें कितना है सरकार का लक्ष्य
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
राकेश कपूर परिवार ने करवाई मां की चौंकी
Janhetaishi
राजनीति में ‘गद्दार ‘ गाली है या उपाधि ?
Janhetaishi
लग्जरी गाड़ियों से जा रहे गांजा तस्कर पकड़े गये
Shabi Haider