चावल डिलीवरी का समय भी किया री-शैड्यूल, सभी जिलों में अफसर तैनात किए
हरियाणा, 20 सितंबर। सूबे के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश में धान खरीद की तारीख का ऐलान कर दिया। अब राज्य में धान की खरीद एक अक्टूबर के बजाए 22 सितंबर से शुरू होगी।
जानकारी के मुताबिक सीएम ने यह भी कहा कि हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन ने बताया था कि वर्ष 2024-25 में भारतीय खाद्य निगम द्वारा चावल की डिलीवरी लगभग 45 दिन देर से शुरू हुई थी। इस कारण मिलर्स अपना काम तय समय पर पूरा नहीं कर पाए। इसलिए सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राइस मिलर्स को दिए जाने वाले बोनस की अवधि 15 मार्च से बढ़ा 30 जून, 2025 कर दी है। इस निर्णय से प्रदेश की करीब 1000 मिलों को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा सरकार ने राइस मिलर्स की चावल डिलीवरी अवधि को भी रि-शेड्यूल करते हुए 30 जून, 2025 कर दिया है। इससे मिलर्स को बोनस की राशि के साथ ही 50 करोड़ रुपए तक होल्डिंग चार्जेज में छूट का फायदा मिलेगा। हरियाणा सरकार ने खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के दौरान मंडियों और खरीद केंद्रों पर कामकाज की समीक्षा और निगरानी के लिए सभी 22 जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, इन अधिकारियों को अपने जिलों की मंडियों और खरीद केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जांच, खरीद कार्य की समीक्षा और किसानों की शिकायतों का तुरंत निपटान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
———–