बिना लाइसेंस के चल रही थीं इमिग्रेशन कंपनियां
लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ 13 जनवरी। यहां सैक्टर-17 की पुलिस चौकी ने बिना लाइसेंस और अनुमति के दो इमिग्रेशन कंपनियां चलाने के आरोप में दोनों के मालिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संगरूर के मोहल्ला कैलाश पर्वत निवासी 25 साल के अनुभव गर्ग और मोहाली के सेक्टर-85 निवासी रमन कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया। डीएसपी उदयपाल के नेतृत्व में नीलम पुलिस चौकी प्रभारी सतीश कुमार ने सेक्टर 17-डी में व्हाइट हॉर्स इमिग्रेशन और एयूएम ग्लोबल पर छापा मारा। यहां जांच में सामने आया कि दोनों कंपनियां बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के चल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने व्हाइट हाउस के मालिक अनुराग और एयूएम ग्लोबल के मालिक रमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी अनुभव गर्ग के खिलाफ 15 और रमन कुमार के खिलाफ दो शिकायतें आई हैं। पुलिस इनकी जांच कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आरोपियों ने दफ्तर खोल रखा था, इनके मालिकों ने भी पुलिस को किराएदारों की जानकारी नहीं दी थी। इसलिए पुलिस इनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। पुलिस चौकी प्रभारी सतीश कुमार ने अपने क्षेत्र में इमारतों के मालिकों से भी अपील की है कि वह अपने किराएदारों की जानकारी समय पर पुलिस को उपलब्ध करवाएं, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
———–