watch-tv

महादेव बेटिंग ऐप का मालिक डिटेन इंटरपोल ने दुबई में पकड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ईडी की टीम आरोपी सौरभ चंद्राकर को एक हफ्ते में ला सकती है भारत

नई दिल्ली 11 अक्टूबर। देश-दुनिया में चर्चित महादेव बेटिंग ऐप केस से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टस मुताबिक महादवे बेटिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर को इंटरपोल ने दुबई में डिटेन कर लिया है। इसके बाद उसे भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

चर्चाओं के मुताबिक जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानि की टीम महादेव ऐप के मालिक सौरभ को एक हफ्ते के दौरान भारत लेकर आ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इंटरपोल ने सीबीआई को इस संबंध में सूचित किया है। इस मामले में ईडी रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी कर चुकी है। महादेव ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर की डी-कंपनी (दाऊद इब्राहिम) से भी कनेक्शन की खबरें भी सामने आ चुकीं हैं। देश के कई राज्यों में महादेव ऐप के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। जांच एजेंसी ईडी में भी ऐप को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।

सौरभ पहले भी दुबई में हुआ था डिटेन : यहां गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर, 2023 में भी सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उसे ‘घर में नजरबंद’ किया गया था। केंद्र की मोदी सरकार ने 5 नवंबर, 2023 को महादेव बेटिंग ऐप सहित अवैध सट्टेबाजी वाले 22 ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया था। जांच एजेंसी ईडी की सिफारिशों के बाद इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम की धारा 69ए के तहत आदेश सरकार की ओर से जारी किए गए थे।

———–

Leave a Comment