फास्ट फूड के मालिक पर तलवारों से हमला केस दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बाइक स्वरों ने किया मालिक पर हमला आपऔर, बेटा जख्मी

डेराबस्सी 01 April  :  पुरानी अनाजमंडी में एक फास्ट फूड की दुकान पर बाइक पर आए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने तलवार व डंडों से हमला कर दिया। इसमें बेटे के साथ उसे छुड़ाने आया बाप भी बुरी तरह जख्मी हो गया। शाम ढ़लने पर हुए इस हमले में जख्मियों को डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी मुताबिक पंडित शाम सुंदर की फास्ट फूड की दुकान है जहां उसका बेटा नमन भी हाथ बंटाता है। नमन के अनुसार तीन बाइक्स पर आधा दर्जन से अधिक युवक आए जो तलवारों व डंडों से लैस थे। आते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया। उसका बीच बचाव करने आए उसके पिता को भी नहीं बख्शा। नमन की पीठ और बाजू पर तेजधार हथियार के घाव आए हैं जबकि पिता शाम सुंदर के घुटने व बाजू पर जख्म हैं। भीड़ इकटठा होने पर हमलावर युवक धमकियां देते हुए फरार हो गए। डेराबस्सी पुलिस ने पड़ताल से पहले जख्मियों के बयान लेने की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Leave a Comment