पंजाब सरकार लेकर आई ओवरसीज स्कॉलरशिप स्कीम, गरीब परिवारों के बच्चों को मिलेगा विदेश में पढ़ाई का मौका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 18 सितंबर। पंजाब की सामजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को बने हुए करीब तीन साल हो चुके हैं और इस दौरान पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप का फायदा लेने वाले बच्चों की संख्या में 35 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। मंत्री ने बताया कि अब सरकार उच्च शिक्षा के लिए ओवरसीज स्कॉलरशिप स्कीम शुरू करने जा रही है। इसके तहत वे बच्चे, जिनकी सालाना पारिवारिक आय आठ लाख रुपए से कम है, 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं और उम्र 35 वर्ष से कम है, इस योजना का फायदा उठा सकेंगे। खास बात यह है कि इस स्कीम में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी लड़कियों के लिए आरक्षित होगी।

500 यूनिवर्सिटी में मिलेगा दाखिला

सरकार ने पूरी दुनिया से 500 यूनिवर्सिटी का चयन किया है, जहां बच्चे एडमिशन ले सकेंगे। स्कॉलरशिप के तहत सरकार बच्चों का वीजा खर्च, टिकट खर्च, ट्यूशन फीस और सालाना 13.17 लाख रुपए मेंटेनेंस अलाउंस उपलब्ध करवाएगी। यह सहायता बच्चे के कोर्स की अवधि के अनुसार—चाहे तीन साल का हो या चार साल का—दी जाएगी। इसके साथ ही मेडिकल बीमा का खर्च भी सरकार वहन करेगी। हालांकि, एक परिवार के केवल दो ही बच्चे इस योजना का फायदा ले पाएंगे।

गरीब परिवारों के लिए सुनहरा अवसर

मंत्री कौर ने कहा कि यह स्कीम खासतौर पर उन गरीब परिवारों के लिए है, जिनके बच्चे विदेश जाकर पढ़ाई कर बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं। सरकार जल्द ही इसके लिए एक विशेष वेबसाइट शुरू करेगी, जहां बच्चे अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी का चयन कर सकेंगे।

Leave a Comment