ड्राइवर तो ट्रक लेकर हो गया था फरार लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया
चंडीगढ़ 29 जुलाई। यहां सोमवार की सुबह पिंजौर के सूरजपुर बाईपास के पास भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी थी।
जानकारी के मुताबिक घायलों में अमनदीप पिंजौर, मारू चंडी मंदिर, अजय पाल और जगमहेंद्र शामिल थे। सभी को उपचार के लिए सैक्टर 6 सरकारी अस्पताल भेजा गया। लोगों के अनुसार सोमवार सुबह ऑटो पिंजौर एचएमटी की तरफ से चंडीमंदिर की ओर आ रहा था। जब ऑटो चालक सूरजपुर बाईपास के समीप पहुंचा, तभी दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
जोरदार टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत लोगों को ऑटो से बाहर निकाला। फिर उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा सभी घायल सवारियों सैक्टर 6 नागरिक अस्पताल भेज दिया।
————