गाँव खेड़ी गुज्जरों के सामुदायिक केंद्र के विकास के लिए दो लाख रुपये दिए
डेराबस्सी, 29 अगस्त-
हम अपने निर्वाचन क्षेत्र के गाँवों में विकास कार्य करवाने और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। गाँवों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और गाँवों के विकास के लिए हम जो भी वादे करेंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। ये विचार वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री गुरदर्शन सिंह सैनी ने गाँव खेड़ी गुज्जरों में एक जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने गाँव के सामुदायिक केंद्र के विकास के लिए दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की, जिससे रसोई और स्नानघर बनाए जाएँगे।
श्री गुरदर्शन सिंह सैनी ने कहा कि वे किसी राजनीतिक पद पर नहीं हैं और न ही उन्हें किसी भी स्रोत से कोई सरकारी धन मिलता है, फिर भी वे अपने बुजुर्गों की सोच के अनुसार निस्वार्थ भाव से समाज सेवा की विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हलके के गांवों में अधूरे पड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने के लिए वे अपनी मेहनत की कमाई से मदद करने को तैयार हैं। गांव की गलियों, नालियों, गंदे पानी की निकासी, खेल के मैदानों, अधूरे सामुदायिक केंद्रों, धार्मिक स्थलों की समस्याओं के लिए वे हमेशा लोगों की सेवा में मौजूद रहेंगे।
श्री सैनी ने कहा कि हलके के गांवों को सुंदर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। हलके के गांवों का सर्वांगीण विकास करवाना ही उनका एकमात्र एजेंडा है। इसलिए वे खुले दिल से हलके की सेवा के लिए समर्पित हैं। इस अवसर पर वकील चंद, राज कुमार, बंटी, हरपाल, जसबीर पंच, जसविंदर, विक्की, गुरचरण, गुरनाम, मलकीत, महिपाल, सेठपाल, गुरचरण मास्टर, सोनी समगोली, धामी शर्मा, मेजर भागसी, धर्मपाल, गुड्डू राम और भाजपा नेता पुष्पिंदर मेहता, हरप्रीत सिंह टिंकू, गुलजार सिंह, सनत भारद्वाज, दविंदर सिंह, अचिंत मौजूद थे|