ठगी मामला ट्रेस कर आरोपी गिरफ्तार करने पर डीजीपी डेस्क की ओर से दिया जाएगा पुरस्कार
लुधियाना 1 अक्टूबर। औद्योगिक नगरी लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले विश्व-विख्यात वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन एसपी ओसवाल से ठगी मामले में कमिश्नरेट पुलिस को ‘गुड-वर्क’ के लिए बड़ा इनाम मिलेगा। लुधियाना पुलिस द्वारा पूरा मामला ट्रेस कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने पर डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और साइबर सेल के इंचार्ज जातिंदर सिंह सहित सात पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का ऐलान किया। इनमें एएसआई राज कुमार, परमजीत सिंह, राजेश कुमार, रोहित और सिमरनदीप सिंह के नाम भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक डीजीपी डेस्क की ओर से इन सबको सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान ने भी लुधियाना पुलिस के इस गुड-वर्क की सराहना की है। जानकारी के मुताबिक ठगी के आरोपियों की गिरप्तारी के बाद पुलिस उनसे अभी तक 5.25 करोड़ रुपये की रिकवरी के साथ ही 3 मोबाइल फोन और विभिन्न बैंकों के 6 एटीएम बरामद कर चुकी है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल के मुताबिक इस मामले में बैंक कर्मचारियों की भी मिलीभगत होने का संदेह है, जिसकी जांच की जा रही है। आरोपियों के बैंक अकाउंट नंबर की जांच के बाद ही पता चला कि एक अकाउंट अतनु चौधरी व दूसरा अकाऊंट आनंद चौधरी के नाम पर है, जिसके बाद ही पुलिस दोषियों तक पहुंची।
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक और कई आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें छापामारी कर रही हैं। आरोपियों के निशाने पर वर्धमान ग्रुप के मालिक के अलावा 10 अन्य बडे़ कारोबारी भी थे। जिनसे ठगी करने के लिए इस गैंग ने प्लानिंग तैयार कर रखी थी।
———-