watch-tv

ओशो लुधियाना मेडिटेशन समिति ने धूमधाम से मनाया बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 25 May : ओशो मेडिटेशन सोसाइटी द्वारा बुध पूर्णिमा के उपलक्ष में तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन बहुत ही धूमधाम से खजियार डलहौजी में किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्वामी ध्यान सुमित व मां अनंदो मीरा ने की,इस अवसर पर स्वामी ध्यान सुमित ने बताया की आज के दिवस की विशेषता यह भी है कि आज ही के दिन महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था,आज ही उनको बुद्धत्व प्राप्त हुआ था और आज ही के दिन उन्होंने शरीर छोड़ा था, महात्मा बुद्ध ने संपूर्ण सृष्टि को धर्म, करुणा, अहिंसा और शांति का मार्ग दिखाया,उनका विराट तपस्वी जीवन ‘स्व’ को जागृत करने और दूसरों की सेवा में स्वयं को समर्पित कर देने की प्रेरणा देता है,बुद्ध जी के बताए मार्ग पर चलकर विश्व में शांति और सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है,

इस अवसर पर महात्मा बुद्ध व सदगुरु ओशो द्वारा रचित ध्यान विधियां डायनामिक, अनापान सती योग, जिब्रिश,लाफिंग ड्रम्स को विस्तार पूर्वक समझाते हुए ध्यान करवाए गए। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, जितेंद्र गर्ग, विवेक महाजन, राकेश खन्ना, राजेश खन्ना, अशोक भारती, हरजीत ग्रोवर, राजेश शारदा, सतीश कपूर, विजय जैन, मुकेश वालिया, अरविंद मुंडे, बलदीप सिंह, तनवीर सिंह, देशराज शर्मा, सुषमा ग्रोवर, अनू भारती, मां डिंपी ब एडवोकेट राजेंद्र इत्यादि उपस्थित थे

Leave a Comment