राजेश कुमार/रेशम सिंह बाछल
अम्बाला सिटी, 4 अक्टूबर। पीकेआर जैन पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड के नए सत्र के शुभारम्भ पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम कराया गया। इस दौरान शिक्षकों ने आचार्य कांशी राम महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पवित्र नवकार मंत्र का जाप कर किया गया। तत्पश्चात् सरस्वती माता के चरणों में दीप प्रज्जवलन किया गया। गतिविधि प्रभारी डॉ. अमनप्रीत जस्सर ने भावी शिक्षकों को एक पीपीटी के माध्यम से कॉलेज के नियमों व गतिविधियों से अवगत कराया। एसोसिएट प्रो. डॉ. सुपनिंदर कौर व डॉ. पूनम साहनी ने भी पीपीटी द्वारा पाठ्यक्रम की छात्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्रों को शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टॉफ से परिचित करवाया गया। मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुरेश रानी द्वारा किया गया।
कॉलेज कन्वीनर प्रो. अशोक जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें अच्छे अध्यापक के गुणों से अवगत कराया तथा उन्हें समय-समय पर आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात् बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों ने एक-एक कर अपना परिचय दिया और अपनी शैक्षणिक योग्यता तथा रूचियों के बारे में बताया। प्राचार्या डॉ. मुदिता भटनागर ने भावी-शिक्षकों का स्वागत किया तथा छात्रों को कॉलेज का चयन करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस कॉलेज में भारतीय संस्कृति के अनुरूप छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक और उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है।
————