मंगल भावना समारोह का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं, 23 अगस्त :-श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, जगराओं के तत्वाधान में समणी निर्देशिका डॉ: निर्वाण प्रज्ञा जी एवं समणी मध्यस्थ प्रज्ञा जी के 2 महीने के मंगल प्रवास के बाद मंगल भावना समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ युवक परिषद के सदस्य, हितैषी जैन ने “चैत्य पुरूष जग जाए” गीत के द्वारा की। सभा अध्यक्ष श्री प्रवीन जैन जी ने अपने विचारों की प्रस्तुति देते हुए समणी श्री जी की आगामी विदेश यात्रा के लिए मंगल कामना की।

श्री विशाल जैन पाटनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि यह प्रवास सामाजिक दृष्टि से काफ़ी उपलब्धियों भरा रहा, प्रवचन हाल का नवीनीकरण, दम्पति शिविर, अध्यापकों के लिए जीवन विज्ञान कार्यशाला, युवकों के लिए योग शिविर, जीवन प्रबंधन कार्यशाला, प्रेक्षाध्यान शिविर एवं महिलाओं के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आदि का आयोजन अभूतपूर्व था।

महिला मंडल और प्रेक्षा वाहिनी परिवार द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई। श्रीमती रोजी गोयल एवं राजेंद्र जी गोयल ने भी अपने विचार रखें। तेरापंथ सभा के मंत्री श्री ललित मोहन जी ने विचार प्रस्तुत करते हुए समणी जी का आभार ज्ञापित किया एवं कन्या मंडल की सहसंयोजिक, विदुषी जैन ने भावभीनी विदाई गीत द्वारा अपनी भावनाएं रखी।

समणी श्री मध्यस्थ प्रज्ञा जी ने आह्वान किया कि जगराओं से मुमुक्षु-वैरागी तैयार हों एवं समणी श्री निर्वाण प्रज्ञा जी ने अपने मंगल उद्बोधन के दौरान सभी से खमतखामना की एवं भविष्य में जागरूक रहने की प्रेरणा दी। मंच का कुशल संचालन श्री दिनेश गोयल जी ने निपुणता से किया।

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।