उद्योगपतियो की समस्याओ के समाधान हेतु प्रशासनिक अधिकारियो के साथ इंटरएक्टिव सैशन का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

-डीसीएम यस में डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की अध्यक्षता में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स  एंड इंडस्ट्रीज लुधियाना व अधिकारियो की बैठक

-चैयरमेन आर एस सचदेवा द्वारा लुधियाना में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स का कार्यालय खोलने की घोषणा

लुधियाना 24 March: में उद्योगपतियो को पेश आ रही समस्याओ के समाधान हेतु एक अनूठी पहल के तहत डीसीएम यंग एंटरप्रिन्योर स्कूल -डीसीएम यस- में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स  एंड इंडस्ट्रीज लुधियाना के सहयोग से उद्यमियों व प्रशासन के मध्य एक इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया जिसके तहत उद्योगपतियो ने अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओ और चुनौतियो को प्रशासन के अधिकारियो के समक्ष रखा ताकि उनका समाधान प्रशासन के सहयोग से ढूंढकर किया जा सके। बैठक में डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, म्यूनसिपल कार्पोरेशन के कमिश्नर संदीप ऋषि, एडीसी मेजर अमित सरीन ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया, जबकि अध्यक्षता डा. अनिरूद्ध गुप्ता द्वारा की गई।

इस इंटरएक्टिव सैशन में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पंजाब चैप्टर के चैयरमेन आर एस सचदेवा द्वारा लुधियाना में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स का कार्यालय खोलने की भी घोषणा की गई।डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने उद्योगपतियो को विश्वास दिलवाया कि उन्हेंं कोई परेशानी ना आए, इसके लिए प्रशासन द्वारा अहम कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावो में सभी उद्योगपति अपने कीमती वोट का इस्तेमाल जरूर करे तथा अन्य को भी प्रेरित करे ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके।पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एजुकेशन सब-कमेटी पंजाब के कंनवीनर डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने बैठक में शामिल सभी अतिथियो का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी और उद्योगपति अगर इस तरह से आपसी विचार-विमर्श करके समस्याओ का समाधान करेंगे तो भविष्य में पंजाब उद्योगिक क्षेत्र में नंबर वन होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के इंटरएक्टिव सैशन आगे भी होंगे ताकि प्रशासन व उद्योगपतियो में आपसी तालमेल रहे और ऐसा होने से राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।इंटरएक्टिव सैशन में उपस्थित सभी उद्योगपतियो ने डा. अनिरूद्ध गुप्ता के प्रयासो की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से प्रशासन के साथ समय-समय पर बैठक होती रहे तो सभी समस्याओ का समाधान किया जा सकता है।इस अवसर पर मृदुला जैन, गुरमीत सिंह, उपकार सिंह अहूजा सहित उद्योग जगत की अनेको हस्तियों ने हिस्सा लिया।

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए पंजाब और अर्जेंटीना के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने की वकालत की अर्जेंटीना के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, आधुनिक कृषि तकनीकों में दिखाई रुचि

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए पंजाब और अर्जेंटीना के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने की वकालत की अर्जेंटीना के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, आधुनिक कृषि तकनीकों में दिखाई रुचि

पंजाब सरकार ने निभाया अपना वादा , मात्र 30 दिन में सबसे अधिक मुआवजा देकर रचा इतिहास मुख्यमंत्री ने 631 किसानों को मुआवजा वितरित किया देश में किसी भी अन्य राज्य या सरकार ने आज तक 20,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा नहीं दिया है ।