नई दिल्ली 05 Aug : बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बाद हालात निरंतर बेकाबू हो चुके हैं। हिंसा इतनी ज्यादा भड़क गई है कि हिंसकों की भीड़ ने पीएम आवास पर ही हमला बोल दिया है। शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर छोटी बहन शेख रेहाना के साथ भारत आई । सूत्रों अनुसार अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इसके अलावा शहर दर शहर जल रहे हैं।शेख हसीना के दफ्तर और उनकी पार्टी अवामी लीग के कार्यालय को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिए।
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की चमकी किस्मत :
उधर हसीना के देश छोड़ते ही पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की किस्मत चमकती नजर आ रही हैं रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने विपक्षी दल के सदस्यों के साथ बैठक में सर्वसम्मति से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का फैसला किया है।
भारत पहुंची शेख हसीना :
सूत्रों के अनुसार, देश छोड़ने के बाद शेख हसीना भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के एक ठिकाने से सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से लगभग 30 किलोमीटर दूर यूपी के गाजियाबाद (NCR) के हिंडन वायु सेना अड्डे पर पहुंची । जहाँ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने उनसे मुलाकात की है। जिसके बाद शेख हसीना दिल्ली से लंदन की फ्लाइट लेगीं ।
सेना ने संभाली कमान :
इस बीच बांग्लादेश की सेना ने कमान संभाल ली है और अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी है। सेना के मुखिया वकार-उज-जमां ने कहा कि सत्ता का हस्तांतरण चल रहा है। एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। सभी हत्याओं की जांच की जाएगी। सेना पर जनता को भरोसा रखना होगा। इसके साथ ही उन्होंने जनता से शांति की अपील भी की। उन्होंने जनता से अपील की, ‘आप हम लोगों पर भरोसा करें। साथ मिलकर काम करेंगे। कृपया मदद करें। हमें लड़ने से कुछ भी फायदा नहीं होगा। संघर्ष को टालिए। हम मिलकर एक सुंदर देश बनाएंगे।’
राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने देश को किया संबोधित :
बांग्लादेश में जारी राजनैतिक उठा-पटक के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने देश को संबोधित किया। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मौजूदा संसद को भंग कर अंतिरिम सरकार बनाई जाएगी। इस दौरान राष्ट्रपति के पीछे तीनों सेनाओं के प्रमुख खड़े रहे। इससे पहले राष्ट्रपति पूर्व पीएम खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश दे चुके हैं।