रमजान में अलविदा जुमे की नमाज को मस्जिदों में रोजेदारों ने जताया रोष
चंडीगढ़ 28 मार्च। शहर की मस्जिदों में पवित्र रमजान के आखिरी जुमे पर नमाजियों ने अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। यह खामोश रोष वक्फ बिल जो संसद में पेश किया गया है, उसके विरोध में जताया। नमाजियों ने अपने बाजुओं पर काली पटटी बांधकर नाराजगी जाहिर करने के लिए आए थे। यह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आहवान पर हुआ। आखिरी जुमा में जहां श्रद्धा भी है और ईद की खुशी की जज्बात भी है। साथ ही काली पटटी बांधकर रोष भी हुआ। यह बिल मुसलमान के हकों पर डाका डालना है। इस बिल के माध्यम से सरकार वक्फ जायदादों को छीनना चाहती है। इसके खिलाफ यह खामोश रोष हुआ है। मस्जिदों में आए नमाजियों के बाजुओं में काली पट्टी भी बांध रहे थे।