लोगों ने अपने स्तर पर किसी गटर पर लगाया है लाल झंडा और किसी पर पेड़ का डंडा
नगर कौंसिल अधिकारियों का नहीं जाता है इसकी और ध्यान
जीरकपुर 01 Jan : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज के खुले पड़े ढक्कन हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। एक तरफ इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है और बरसात के कारण जगह-जगह पर पानी भर जाता है, जिसके चलते गहरी जगहों तथा सीवरेज के खुले मैनहोल का पता ही नहीं चलता, जिसके कारण कई तरह की दुर्घटनाएं भी हो रही है। लोगों द्वारा अपने वार्ड के पार्षद तथा नगर कौंसिल के अधिकारियों को उनके संबंधी शिकायतें भी की जा चुकी है। शिकायत देने के बावजूद भी नगर कौंसिल द्वारा इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
यहां के लोहागढ़ क्षेत्र, पभात, ढाकोली पीरमुछल्ला तथा बलटाना के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज के खुले मैनहोल आम ही देखने को मिल जाते हैं, जिनमें से बदबू भी आ रही है और अक्सर देखने को मिलता है कि इनमें प्लास्टिक का कचरा भी जमा हुआ होता है। जिससे सीवरेज लाइन ब्लॉक हो जाती है और पानी की निकासी रुक जाती है, जिसके कारण जब वहां पर पानी फैला होता है तो राहगीरों को पता नहीं चलता कि जहां पर सीवरेज का खुला हुआ मैनहोल है। जिसके कारण वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
पटियाला रोड से पभात की तरफ जाने वाले रोड पर भी सीवरेज के खुले हुए ढक्कन देखने को मिल रहे हैं और कुछ खुले ढक्कन प्रभात रोड पर एयर फोर्स स्टेशन की दीवार के पास भी देखने को मिल सकते हैं और कुछ एमएस एनक्लेव ढाकोली में भी देखे जा सकते हैं लेकिन उनकी तरफ भी नगर कौंसिल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा। ऐसा लग रहा है कि नगर कौंसिल किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसके बाद ही अधिकारियों की नींद खुलती है और सारे काम फटाफट होने लगते हैं।
बॉक्स ::::
लोगों द्वारा अपने स्तर पर ही राहगीरों को किया जा रहा है चौकस
सीवरेज के ढक्कन खुले होने के कारण या गायब होने के कारण लोगों द्वारा अपने स्तर पर ही राहगीरों को चौकस किया जा रहा है। लोगों ने अपने स्तर पर कहीं पर डंडा लगाकर, कहीं पर झाड़ी लगाकर लोगों को चौकस किया जा रहा है स्थानीय ढकोली क्षेत्र में स्थित एमएस एनक्लेव में एक टूटे हुए सीवरेज के ढक्कन के ऊपर लोगों द्वारा लाल झंडा लगाकर राहगीरों को चौकस किया जा रहा है लेकिन प्रशासन का इसकी और कोई ध्यान नहीं जाता।
कोट्स :::
कल को टीम भेज कर इन क्षेत्रों में चेक करवा लिया जाएगा और जहां पर भी ढक्कन टूटे हुए हैं अथवा सीवरेज के ढक्कन गायब है वहां पर जल्द ही ढक्कन लगवा दिए जाएंगे।
सुखविंदर सिंह एसडीओ, नगर कौंसिल जीरकपुर।