Listen to this article
थोड़ी दूर पर सीपी और कई अफसरों की कोठियां, वीआईपी इलाके के पास वारदात से रही दहशत
लुधियाना 10 दिसंबर। महानगर के वीआईपी इलाके के पास पवेलियन मॉल चौक में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। यहां स्कूटी पर आए हथियारबंद तीन लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने सरेराह युवक के खंजर घोपा, जो उसके पेट में ही फंस गया। जबकि दरिंदगी पर उतारु हमलावरों ने उसके हाथ और कान पर भी खंजर मारकर गहरे जख्म कर दिए।
थाना डिवीजन आठ के इलाके में इस वारदात के बाद पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची। घायल युवक हसनैन को उसके परिजन सिविल अस्पताल लेकर गए। उसके भाई हुसैन का आरोप था कि हमलावरों ने पहले भी हमला किया था। उसी रंजिश के चलते अब हमला कर दिया। उनका आरोप था कि पहले हमले के बाद पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि इस मामले में पुलिस का पक्ष नहीं मिल सका।
———