टिब्बा रोड की वारदात, गैंगस्टर विशाल गिल फरार, कई हमलावर गिरफ्तार
लुधियाना 1 दिसंबर। महानगर में एक बार फिर गुंडे-गैंगस्टर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कई थानों में दर्ज मामलों में नामजद गैंगस्टर विशाल गिल के गैंग ने टिब्बा रोड पर रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों पर हमला कर दिया। मौके पर आए पीसीआर दस्ते ने किसी तरह हमलावरों को रेस्टोरेंट से बाहर खदेड़ा। जिससे गुस्साए गैंग के मेंबरों ने पुलिस मुलाजिमों पर भी हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गिल गैंग के गुर्गों के हमले में एएसआई कमल और एएसआई अमरजीत घायल हो गए। टिब्बा थाने की पुलिस ने उनको अस्पताल पहुंचाया। बताते हैं कि रेस्टोरेंट में हमले की वारदात को खुद गैंगस्टर विशाल गिल लीड कर रहा था, जो पुलिस के हाथों से बच निकला। वहीं इस मामले में पुलिस ने हमलावर अनमोल गिल, कार्तिक बग्गन, दिव्यांशु, चिराग यगोता, सुवंश जलान और युगियांशु को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पर हमले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि वारदात को अंजाम देने आए युवकों में गैंगस्टर विशाल गिल सबसे आगे था। जबकि पुलिस ने उसके अन्य साथियों की पहचान कर ली। टिब्बा थाने की पुलिस ने इस मामले में 20 से ज्यादा युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने हमलावरों के ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वारदात के बाद शायद वे शहर से बाहर भाग गए। हालांकि छह आरोपियों को पुलिस ने कई शहरों से दबोच लिया।
———–