सीपी स्वपन शर्मा की चार्ज संभालते ही गैंगस्टरों को चुनौती, पुलिस के सामने नहीं टिक सकेगें
राजदीप सिंह सैनी
लुधियाना 30 मार्च। लुधियाना में बीते दिनों में पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे अपराधियों की वजह से कही न कही जनता ने पुलिस, प्रशासन और राज्य की आप सरकार के खिलाफ रोष पनप रहा था। इसी बीच पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह पर ही कभी लुधियाना में तैनात रह चुके तेजतरार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईपीएस स्वपन शर्मा को पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया। रविवार को चार्ज संभालते ही सीपी शर्मा अपने पुराने तेवरों में नजर आए। क्राइम ग्राफ को लेकर मीडिया कर्मियों के सवालों पर उन्होंने दो टुक अंदाज में हुकार भरी कि लुधियाना में कोई गैंग वैंग नहीं है, यहां सिर्फ एक ही गैंग है, वह सिर्फ पुलिस का। उन्होंने कहने का मतलब यही समझ आया कि लुधियाना में गैंग वैंग कुछ नहीं है, पुलिस से ज्यादा एकजुटता किसी में नहीं है। यहां गौरतलब है कि लुधियाना में पहले रहते हुए स्वपन शर्मा अपराधियों पर लगातार लगाम कसने के लिए जाने जाते थे।
नए सीपी के पांच नए टास्क
सीपी स्वपन शर्मा मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि उन्हें 10 साल बाद शहर में काम करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उनके पांच नए टास्क होंगे। जिसमें सबसे पहले स्नेचिंग, हुल्लड़बाजी और सड़कों पर शराब पीने वाले अपराधों पर नकेल डाली जाएगी। जबकि दूसरा टास्क ड्रग्स पर नकेल डालना है। रोजाना पकड़े जाने वाले ड्रग तस्करों की रिपोर्ट बनाई जाएगी।
छोटे से बड़े हुए अपराधियों पर भी होगा एक्शन
सीपी ने हंसते हुए कहा कि जब वे पहले शहर में थे तो कई अपराधी छोटे थे, अब वे बड़े हो गए होंगे। लेकिन हर अपराधी पर एक्शन होगा। उन्होंने कहा कि फिरौती मांगने और पार्किंगों व रेहड़ियों से वसूली करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। तीसरा टास्क में उन्होंने कहा कि आर्गेनाइज क्राइम पर फोक्स रहेगा। गैंगवार, हाईवे लूट व अन्य बड़ी वारदातों पर नुकेल डाली जाएगी।
सही काम करने वाले अफसरों-मुलाजिमों के होंगे तबादले
सीपी शर्मा ने चौथे टास्क में कहा कि अगर किसी व्यक्ति को थाने, चौक व पुलिस अफसरों के ऑफिसों में परेशानी झेलनी पड़ी और उन्हें ऐसा कुछ नजर आया तो बिना देरी के तबादले कर दिए जाएंगे। सिस्टम में बदलाव होगा। किसी भी लूट, स्नेचिंग और चोरी की वारदात में बिना देरी के एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पब्लिक का पुलिस पर बढ़ाया जाएगा भरोसा
सीपी स्वपन शर्मा ने आखिरी टास्क को लेकर कहा कि आज कल देखने को मिल रहा है कि पब्लिक व पुलिस में भरोसे की कमी है। जिसे बढ़ाया जाएगा। लोगों को यकीन दिलाया जाएगा कि पुलिस उनके लिए हर समय उपलब्ध है। तांकि लोग खुद आपराधिक गतिविधियों की पुलिस को सूचना दें और शहर क्राइम फ्री हो सके।
थाने व सैल के नहीं लगाने पड़ेगें चक्कर
सीपी ने कहा कि ईओ विंग, वूमेन सैल व थानों में देखने को मिलता है कि जांच अफसर शिकायत देने वाले दोनों पक्षों को थाने बुलाते हैं, लेकिन वे खुद ड्यूटी में व्यस्त होने के चलते पार्टियों को मिल नहीं पाते। जिससे लोग परेशान होते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर जांच अफसर की ड्यूटी लगी है तो बाकी स्टॉफ थाने में मौजूद है। ऐसे में ड्यूटी लगाई जाएगी कि वे लोगों के बयान नोट करेगें।
पुलिस को बस सही तरह एग्जीक्यूट करने की जरुरत
सीपी शर्मा ने कहा कि पुलिस के पास मैनपावर की कमी नहीं है। सिर्फ पुलिस विभाग को सही तरह से एग्जीक्यूट करने की जरुरत है। कुछ छोटी छोटी चीजें हैं, जिनमें बदलाव किया जाएगा। जैसे पुलिस की तरफ से कोर्ट में पैरवी स्टॉफ, तमिली और नायब कोर्ट होते हैं, जिनके इंचार्ज भी अलग अलग होते हैं। लेकिन अब सभी के इंचार्ज एक होगा और उन्हें दो कंप्यूटर ऑपरेटर दिए जाएंगे। ऐसे में बाकी फोर्स थानों में लगाई जाएगी।
ट्रैफिक को लेकर मास्टर प्लान होगा तैयार
शर्मा ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था से लोग काफी परेशान होते हैं। लेकिन इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। पूरे प्लान को तैयार करके उसे लागू किया जाएगा। शहर को ट्रैफिक फ्री किया जाएगा। ट्रैफिक विभाग के साथ मीटिंग करके हिदायतें जारी की जाएंगी।