watch-tv

एक सशक्त महिला ही देश और समाज को सक्षम बनाने में अपना अहम रोल अदा करती हैं :डॉ. वीना गर्ग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रघुनंदन पराशर जैतो

——————————

जैतो,19 जुलाई : मानवता को समर्पित प्रसिद्ध संस्था अर्पण वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा एवं बी.बी.आई .एच. सोसाइटी और सोसवा के सहयोग से चलाए जा रहे स्किन एंड हेयर केयर स्किल कोर्स के छ महीने का ट्रेनिंग कोर्स पूरा करने वाली तीसरे बैच की महिलाओं को जो कमजोर और गरीब समुदाय से सम्बंधित है इन महिलाओं को रिजिनल मैनेजर शशिकांत सिंह ने एच . पी. सी. एल.के ऑफिस हाल में ब्यूटी किट और सर्टिफिकेट वितरित किए।|

प्रोजेक्ट चेयरपर्सन समाजसेवी डॉ.वीना गर्ग ने बताया कि उनकी संस्था समाज की कमजोर और जरुरतमंद वर्ग की औरतों के लिए ट्रेनिंग कोर्स सोसवा और एच.पी. सी. एल .की सहायता से चला रही है ताकि ये महिलाये आर्थिक स्तर पर सक्षम बन सके ।यह उनका तीसरा बैच सफलता पूर्ण समाप्त होने पर आज ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं को ब्यूटी किट और सर्टिफिकेट वितरित किये गये हैं ।इस अवसर पर डॉ.वीना गर्ग ने कहा कि एक आर्थिक तौर से सम्पन महिला ही देश, समाज, परिवार को अधिक समृद्ध बना सकती है ।स्किन हेयर केयर के कोर्स की छ महीने की ट्रेनिंग लेने के बाद महिला बैंक से प्रधानमन्त्री मुद्रा कोष से लोन लेकर अपना पार्लर खोल सकती है और बड़े आराम से शरुआत में 5 से दस हजार रूपये महीना कमा सकती है ।उनकी सोसायटी द्वारा यह 6 महीने का फ्री कोर्स करवाया जाता है ।इस कोर्स को हर वह महिला कर सकती है जिस की उम्र 18 से 50 वर्ष है इसे करने के लिए कोई शैक्षिकनिक योगिता की भी जरुरत नहीं है ।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच पी सी अल के रिजिनल मैनेजर श्री शशिकांत सिंह ने द्वितीय बैच का कोर्स पूरा होने पर परीक्षा में सफल होने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट और ब्यूटी किट वितरित करने के बाद महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की समाज सृजना में अहम भूमिका है उनका आत्मनिर्भर होना ही परिवार और समाज को सबल बनाता है, कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता काम करने वालों की गिनती हमेशा बड़ों में होती है । उन्होंने आगे कहा देश के प्रधान मंत्री महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है ।इस अवसर पर जिनेश कलसी रिटेल इंजिनियर,तृप्तपाल कौर मैनेजर,सेल मैनेजर हरकरन सिंह, सतीश गोयल,दीनदयाल महावर, मुस्कान गर्ग, अमन मेहता आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Comment