watch-tv

उप—चुनाव में महज 49.3 फीसदी पड़े वोट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 21 नवम्बर, लखनउ। निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने बताया कि 16 मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर (अ०जा०), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 के लिए 20 नवम्बर, 2024 को मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 5.00 बजे समाप्त हुआ।

जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुमानित 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधान सभावार में 16-मीरापुर में 57.1 प्रतिशत, 29-कुन्दरकी में 57.7 प्रतिशत, 56-गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत, 71-खैर (अ०जा०) में 46.3 प्रतिशत, 110-करहल में 54.1 प्रतिशत, 213-सीसामऊ में 49.1 प्रतिशत, 256-फूलपुर में 43.4 प्रतिशत, 277-कटेहरी में 56.9 प्रतिशत तथा 397-मझवां में 50.4 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया।

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 09 सामान्य प्रेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक तथा 09 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये थे। उक्त के अतिरिक्त 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 60 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 745 माइको ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे।

चुनाव में सभी 3718 मतदेय स्थलों हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी एवं मतदान के दौरान जहाँ कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहाँ तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई है।

मतदान के दिन विभिन्न राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से जांच कराकर निस्तारण कराया गया। शिकायतों के आधार पर प्रदेश में 05 पुलिस कार्मिकों को निलम्बित किया गया।

 

Leave a Comment