watch-tv

चंडीगढ़ में टीचर से ऑनलाइन ठगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रिफंड के नाम पर ऐंठ लिए 24 हजार

चंडीगढ़ 22 नवंबर। यहां खुड्डा अलीशेर के रहने वाले टीचर भीम वर्मा से ऑनलाइन ठगी हो गई। उन्होंने कंट्री डिलाइट ऐप के माध्यम से दूध मंगवाना चाहा था। हालांकि उनको दूध तो नहीं मिला और भेजी रकम भी वापस नहीं हो सकी।

जानकारी के मुताबिक टीचर भीम वर्मा ने जब गूगल पर कंट्री डिलाइट का नंबर खोजा तो वह फर्जी वेबसाइट पर जाकर ठगों के झांसे में आ गए। कॉल रिसीव करने वाले ने रिफंड दिलाने के बहाने वर्मा से एक प्रीमो नंबर साझा करने को कहा। वर्मा ने उसे अपना नंबर को साझा कर दिया, जिसके बाद नवंबर में उनके खाते से क्रमवार 19,987 रुपए और 4,000 रुपए की रकम यूपीआई के माध्यम से कट गई। जब वर्मा को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने अपने दोस्त को जानकारी दी।

बताते हैं कि जब वर्मा के दोस्त ने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो ठग ने एक महिला को बात करने के लिए बुला लिया। महिला ने वर्मा को एक लिंक पर क्लिक करने को कहा, लेकिन वर्मा ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद वर्मा ने ठगों के नंबर ब्लॉक कर दिए और मामले की जानकारी कंट्री डिलाइट कंपनी को दी। उनकी शिकायत पर चंडीगढ़ साइबर सैल मामले की जांच शुरू कर दी है।

———-

 

Leave a Comment