लुधियाना के धर्मपुरा मे स्थित गुरुद्वारा में 4 व्यकितयों को करंट लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई 3 लोग घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

16 सितम्बर –
पंजाब के लुधियाना जिले के धर्मपुरा मे स्थित शुगन पैलेस के सामने गुरुद्वारा हरकृष्ण साहिब में संग्राद के अवसर पर निशान साहिब का चोला बदला जा रहा था। अचानक निशान साहिब का पाइप बिजली के तारों से टच हो गया, जिस कारण 4 लोग करंट की चपेट में आ गए।
इस हादसे में हादसा एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायलों को सीएमसी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे के बाद इलाके की संगत में शोक है। मृतक की पहचान टिब्बा रोड निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायलों में रणवीर सिंह, राजिंदर सिहं और जगजीत सिंह ढल्ल शामिल है। घटना का पता चलते ही मौके पर विधायक अशोक पराशर भी सीएमसी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। मृतक अशोक कुमार के भतीजे टिंकू ने बताया कि उसके चाचा अक्सर धार्मिक स्थानों पर सेवा करते है। उन्होंने अपने जीवन में शादी नहीं करवाई। अक्सर खाटू श्याम मंदिर या गुरुद्वारा साहिब में वह सेवा करने आते रहते थे। आज गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब बदलते समय अचानक हादसा हो गया। करंट इतना जोरदार लगा कि चाचा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। करंट लगने के उपरांत तुरंत सेवादारों ने बिजली सप्लाई बंद की। मौके पर पहुंचे पार्षद गौरव जीत गोरा ने कहा आज बहुत ही दुख घटना घटी है। गुरुद्वारा साहिब में अक्सर हर महीने निशान साहिब की चोला चढ़ाया जाता है। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे में घायलों और मृतक व्यक्ति के परिवार के साथ उनके संवेदना है।

Leave a Comment