Listen to this article
जीरकपुर 22 Jan : पुलिस ने 1किलो अफीम सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए जसवंत सिंह ने बताया के पुलिस पार्टी ने 200 फिट रोड पर केएफसी के पास नका लगया हुआ था।नाकेबंदी दौरान वहां पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे 1किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एफआईआर नंबर 39 अधीन धारा 18/61/85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज करके उसे अदालत में पेश करने के बाद एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। आरोपी की पहचान बहादुर थापा पुत्र अजय थापा मूल रूप निवासी नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह अफीम कहां से लाता था और आगे किसको बेचता था।