राम धीमान
डेराबस्सी 16 July : मानसून दौरान डेराबस्सी व लालडू क्षेत्र में एक घंटे की बारिश ने ही नगर निकाय के निकासी प्रबंधों बारे दावों की पोल खोल दी। कई इलाकों में नाली की गंदगी से मिलकर बरसाती पानी मकानों में घुस आया। नालियां ओवरफ्लो होने से कई रिहायशी कालोनियों की गलियाें और घरों में पानी घुस आया। खस्ताहाल बरवाला रोड पर फिर हालात नारकीय हो गए। सड़क किनारे जगह जगह गढ्डों में भरे पानी ने राहगीरों सुमित स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
बरवाला रोड पर डेराबस्सी के अलावा सैदपुरा, कुड़ांवाला, भगवानपुर और रामपुर सैनी में जगह जगह सड़क किनारे गड्ढों में पानी भर गया। इस पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे यह सड़क यहां के सैकड़ों राहगीरों के लिए और भी जोखिम पूर्ण हो गई है। दर्जनों वाहन समेत लोग बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे। हैबतपुर रोड पर गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन के आगे हमेशा की तरह करीब 200 मीटर तक 60 फुट चौड़ी सड़क पर पानी भर आया। पानी की निकासी इतनी स्लो है कि घंटों बाद भी बरसाती पानी सड़कों पर मौजूद रहता है
डेराबस्सी में व लालडू में मेनबाजार सहित निचले इलाकों में पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों में जमा हो गया। गुलाबगढ़ की गली नंबर तीन, गिल कालोनी, शिवपुरी कालोनी, सरस्वती विहार की मेन गली में भी पानी भर आया। जगह जगह बरसाती की निकासी ठप होने से बारिश ने लिंक सड़कों को भी नुकसान पहुंचाया है जबकि रेलवे अंडरपास में भी पानी भर आया जिससे आवाजाही भी प्रभावित है। इसके अलावा डेराबस्सी क्षेत्र में कई जगह बिजली पानी की सेवाएं भी प्रभावित रहीं।
डेराबस्सी के रामलीला ग्राउंड में निकासी ठप होने से भरा हुआ पानी
: पानी में जलमगन हुई डेराबस्सी की गुलाबगढ़ रोड