जगरांव, 3अप्रैल। लुधियाना देहात पुलिस ने एक व्यक्ति को 32 बोर की देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी प्रभजोत सिंह पप्पा डोलो खुर्द का निवासी है।
पुलिस चौकी छपार के एसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गांव छपार में नाकाबंदी की हुई थी। उन्हें एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया। संदेह होने पर उसे रोककर तलाशी ली। उसके पास से 32 बोर की पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।