गिरफ्तार व्यक्ति से 5800 रुपये की नकली भारतीय मुद्रा बरामद
चरणजीत सिंह चन्न
जगराओ, 6 अप्रैल :- सीआईए स्टाफ पुलिस को प्राप्त हुई सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नकली भारतीय मुद्रा तैयार कर बाजार में बेचने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर जगराओ में मामला दर्ज किया है। बता दें कि सीआईए स्टाफ पुलिस ने नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दूसरे साथी पर भी मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी साझा करते हुए एएसआई धरमिंदर सिंह ने बताया कि वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ इलाके में गश्त के दौरान टी प्वाइंट सिद्दवां खुर्द पर मौजूद थे और उन्हें सूचना मिली कि कुलदीप सिंह उर्फ बंगाली पुत्र साधू सिंह निवासी गांव लंडे थाना स्मैलसर जिला मोगा जो कि हरभगवान सिंह उर्फ मिथुन निवासी गांव बाघेलेवाला जिला मोगा के साथ मिलकर नकली भारतीय नोट तैयार कर बाजार में उतारे हैं। जो कुलदीप सिंह उर्फ बंगाली आज भी अपने ग्राहकों को तैयार नकली भारतीय मुद्रा सौंपने के लिए चौकीमान बस स्टैंड पर खड़ा है। एएसआई ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर जब वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ बस अड्डा गांव चौकीमान पहुंचे तो युवक कुलदीप बस स्टैंड के पास खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। साथी पुलिसकर्मियों की मदद से गिरफ्तार करने के बाद जब उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम कुलदीप सिंह उर्फ बंगाली बताया और जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को एक पारदर्शी प्लास्टिक का लिफाफा बरामद हुआ, पुलिस ने जब लिफाफे से निकालकर जांच की तो जेब में रखे भारतीय करेंसी के नोट साफ नजर आ रहे थे, लेकिन सभी भारतीय नोट नकली निकले। उन्होंने बताया कि पुलिस को मिले पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफे से 5800 रुपये की नकली भारतीय मुद्रा बरामद हुई है, जिसमें 200 रुपये के 4 नोट, 100 रुपये की पुरानी भारतीय मुद्रा के 40 नोट और 100 रुपये की नई भारतीय मुद्रा के 10 नोट थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसी मामले में उसके दूसरे साथी हरभगवान सिंह उर्फ मिथुन को भी नामजद किया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर जगराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।