हरियाना/यूटर्न/11 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उंमीदवारों की दूसरी और तीसरी सूची जारी कर दी है। सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ बातचीत विफल रहने के बाद आप ने उंमीदवारों की तीन सूचियां जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल को हराने वाले प्रो. छत्रपाल सिंह को भी टिकट दिया है। आप ने बरवाला से उंमीदवार बनाया गया है। प्रो. छत्तरपाल ने सोमवार की शाम भारतीय जनता पार्टी छोडक़र आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। छत्रपाल बरवाला से बीजेपी के टिकट के प्रमुख दावेदार बताए जा रहे थे। बीजेपी ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का हलका बदलकर उन्हें बरवाला से प्रत्याशी बनाया है। इससे नाराज होकर छत्रपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। प्रो. छत्रपाल 1991 में घिराये विधानसभा सीट पर देवीलाल को हराकर भजनलाल सरकार में मंत्री बने थे। फिर एयरहोस्टेस पर आपत्तिजनक कमेंट मामले में बर्खास्त हुए थे। घिराये विधानसभा सीट बाद में खत्म कर दिया गया।
ये है एयरहोस्टेस विवाद
साल 1994 में भजनलाल की सरकार में प्रो. छत्रपाल सिंह मंत्री थे। उन पर एयरहोस्टेस पर आपत्तिजनक कमेंट करने के आरोप लगे थे। इसकी खबर एक अखबार में प्रकाशित हो गई थी। अखबार की कटिंग जब तत्कालीन मुखयमंत्री भजनलाल के पास पहुंची तो उन्होंने कड़ा संज्ञान लिया और अपने मंत्री से इस्तीफा मांग लिया था। उस दौरान मंत्री ने भी बिना देरी किए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। छत्रपाल उस समय काफी कद्दावर नेता थे। साल 1991 में उन्होंने हरियाणा के दिग्गज नेता ताऊ देवीलाल को घिराय विधानसभा से हरा दिया था। छत्रपाल सिंह इस समय भाजपा में हैं।
कृष्ण बजाज को भी आप ने दिया टिकट
वहीं, बीजेपी के पुराने नेता कृष्ण बजाज को आप ने थानेसर से टिकट दिया है। थानेसर के मौजूदा विधायक और नायब सरकार में राज्य मंत्री सुभाष सुधा से पहले कृष्ण बजाज थानेसर से बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ते रहे हैं। 2014 और 2019 में लगातार दो बार विधायक बने सुभाष सुधा का यह लगातार तीसरा चुनाव है। अब कृष्ण बजाज बीजेपी के सुभाष सुधा और कांग्रेस के अशोक अरोड़ा के मुकाबले चुनावी रण में उतरेंगे।
————
कभी देवी लाल को हराया, एयर होस्टेस मामले में देना पड़ा था इस्तीफा, अब आप ने खेला दांव, जानें कौन हैं छत्रपाल
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं