एक बार फिर इंडिया एलयांस को ‘बड़े-चुनाव’ में मिली शिकस्त, एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उप-राष्ट्रपति, 452 वोट मिले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विपक्ष के कैंडिडेट जस्टिस केबी सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट मिले

नई दिल्ली, 9 सितंबर। सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उप-राष्ट्रपति चुने गए हैं। एनडीएम उम्मीदवार राधाकृष्णन को 452 वोट मिले। वहीं इंडिया एलायंस के कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने इंडिया एलायंस के 315 सांसदों के वोट का दावा किया था, हालांकि 15 वोट कम मिले। बीआरएस और बीजेडी ने चुनाव में भाग नहीं लिया। जबकि राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं। लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते वोट डालने से इंकार कर दिया। यहां बता दें कि जगदीप सिंह धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर उप-राष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
———

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*

*पंजाब बनेगा भीख मांगने से मुक्त राज्य; बच्चों की जगह स्कूल होंगे – फरीदकोट में 2 बच्चों को बचाया गया: डॉ. बलजीत कौर* *कहा, मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुरूप जीवनजोत प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सड़कों से स्कूलों तक लाया जा रहा है* *लोगों से अपील- बच्चों को भीख न दें, 1098 पर सूचना दें: डॉ. बलजीत कौर*