राहुल मेहता
पंचकुला 17 July : – पंचकुला में एक बार स्कूल वैन पलटने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह सेक्टर 25 पंचकुला की रोड पर हुआ और वैन पलटने पर आसपास से लोगों को छोटे छोटे बच्चों की चीख पुकार की आवाजें सुनाई दी जिससे वहां मजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सबसे पहले स्कूल वैन में से बच्चों को निकालकर उन्हें सेक्टर 6 स्थित पंचकुला सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया.।
वैन पलटने की सूचना मिलते ही घायल बच्चों का हाल जानने पहुंची पंचकुला पुलिस की डीसीपी हिमाद्री कौशिक.। उन्होंने बताया कि घायल बच्चों के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गई है और स्कूल प्रबंधक को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.। उन्होंने बताया कि स्कूल वैन पलटने का पता लगाया जा रहा है कि वैन ड्राइवर अक्सर ऐसा क्या कर रहा था जिससे यह हादसा हुआ.। इस हादसे के बाद वैन का ड्राइवर गायब है।
जिसकी पहचान सौरभ के रूप में हुई है। पुलिस ड्राइवर सौरभ का पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि, हादसा उस वक्त हुआ जब प्राइवेट वैन का ड्राइवर बच्चों को लेने सेक्टर 25 में गया हुआ था। इस दौरान वह मोबाइल सुनता हुआ जा रहा था कि इस बीच अचानक मोड़ पर वैन पलट गई। जिसके बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। वहीं बच्चों का शोर सुन लोग उनकी मदद को दौड़े।