(राजदीप सिंह सैनी)
लुधियाना 8 मई। लुधियाना की राजनीति में लगातार हलचल बढ़ती जा रही है। वहीं इस पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के बयान ने सियासत में फिर से गर्मा गई है। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा आशु को फंसाने के सवाल पर जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि किसी द्वारा फंसाने का तो पता नहीं, लेकिन यह गिला जरुर है कि किसी ने बचाया भी नहीं है। बता दें कि बिट्टू को आशु छोटे भाई की तरह मानते थे, लेकिन उनके भाजपा में शामिल होने के बाद से दोनों राजनेताओं के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। लेकिन अब आशु के इस बयान से कई और बड़े सवाल बिट्टू व अन्य नेताओं पर खड़े हो रहे हैं। आशु ने कहा कि भाजपा में शामिल होकर अगर बिट्टू समझे कि उन्हें पंजाब में बड़ा चेहरा बनाकर सामने लाया जाएगा, तो यह गलत है। चेहरा जनता बनाती है, लीडर सिर्फ सेवा करता है, चेहरा खुद ब खुद बनता जाता है। बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा कुछ दिन पहले बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्व मंत्री आशु पर दर्ज विजिलेंस केस, जेल जाने और फिर ईडी की रेड के पीछे बिट्टू का बड़ा हाथ था। बिट्टू की वजह से आशु को यह दिक्कतें झेलनी पड़ी थी।
हर व्यक्ति को अपनी दिक्कत खुद ही पड़ती है झेलनी
पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ने उन पर दर्ज हुए मामले को लेकर कहा कि अगर किसी पर कोई दिक्कत आती है, तो वह उसे खुद ही झेलनी पड़ती है। अगर आज मेरे कैरेक्टर को असेसिनेट किया गया है तो वह सब मुझे ही झेलना पड़ेगा। आशु ने कहा कि हां यह जरुर है कि खराब समय में कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग व पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा समेत बड़े नेताओं ने उनका साथ जरुर दिया। मगर बुरे समय में जो भी झेलना पड़ा वह मुझे और मेरे परिवार को झेलना पड़ा है।
आप सरकार दुबई छोड़ किसी भी देश में जाकर जांच करे
आशु ने कहा कि मेरे ऊपर घोटाले समय बड़े आरोप लगाए गए। लेकिन जब भी कोई बात हुई तो हम खुद विजिलेंस ऑफिस गए कि हमारे से पूछा जाए। दो साल हो गए एक भी घोटाला प्रूफ नहीं किया जा सका। आप सरकार के कहने पर अधिकारियों ने दुबई में भी मेरे खिलाफ सबुत इकट्ठा करने को जांच की। आप सरकार दुबई छोड़ किसी भी देश में जाकर जांच कर लें, लेकिन मेरे खिलाफ सबुत लाकर दिखाए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जानबुझकर दिखावा किया गया है। बाकी कानून की अदालत व जनता की अदालत ही इन लोगों का फैसला करेगी। अगर सरकार समझे कि में दब जाऊंगा तो बता दूं कि मैं दबने वाला नहीं हूं।
संघर्ष व विरासत से निकले नेताओं में होता है फर्क
आशु ने कहा कि संघर्ष से निकले व सियासी परिवार से निकले नेताओं में फर्क होता है। आशु ने कहा कि मैंने संघर्ष से निकलकर नेता बना हूं, लेकिन बिट्टू पहले को विरासत में राजनीति मिली है। लीडर का उद्देश्य कुर्सी नहीं बल्कि पब्लिक सर्विस होना चाहिए, तभी देश आगे बढ़ सकेगा। अगर आपने उद्देश्य ही कुर्सी रखी है तो जनता आपको आगे नहीं बढ़ने देगी। बिट्टू द्वारा कांग्रेस में 10 साल सांसद में रहने के दौरान विरोधी पक्ष होने की वजह से जनता के काम न कराने की बात पर आशु ने जवाब दिया। आशु बोले कि बड़ी बदकिस्मत है कि बिट्टू जैसे लीडर को यह कहना पड़ा है। अगर लीडर अच्छा परफ़ॉर्मर हो, तो वह विरोधी पक्ष में भी रहकर परफॉर्म कर सकता है।
पंजाब में कांग्रेस मजबुत, वडिंग कर रहे कड़ी मेहनत
पूर्व मंत्री आशु ने कहा कि अभी तक जनता द्वारा दिए जा रहे समर्थन से देखकर लगता है कि पंजाब में कांग्रेस मजबुत है। उन्होंने कहा कि लुधियाना में कांग्रेसी कार्यक्रताओं में जोश है। सभी मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वडिंग भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लुधियाना की सीट पर कांग्रेस ही जीत हासिल करेगी। आशु ने कहा कि 2 साल पहले जनता ने भारी मात्रा में वोट कर आप को जिताया था। लेकिन उनसे जो उम्मीद थी वह उसमें कामयाब नहीं हो सकी। अब जनता सिर्फ इस भरोसे पर है कि पंजाब के मुद्दों को सिर्फ कांग्रेस ही उठा सकती है। यह सच है, कांग्रेस बिना किसी लालच के जनता की सेवा करती आई है और करती रहेगी।