watch-tv

हाईकोर्ट के आदेशों पर अमृतपाल ने जेल से किया नामांकन, जेल सुपरिटेंडेंट ने पूरा कराया नॉमिनेशन प्रोसेस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 10 मई। खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की और से खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जेल ही अपना नामांकन कर दिया है। वह आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगें। नामांकन भरने के लिए अमृतपाल सिंह के वकील ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें अमृतपाल ने नामांकन भरने के लिए 7 दिन की मोहलत मांगी थी। मगर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अपने फैसला सुनाया था। जिसके बाद अमृतपाल का श्री खडूर साहिब से नामांकन भरवा दिया गया। बता दें कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसले में कहा था कि डिब्रूगढ़ जेल के सुपरिटेंडेंट अमृतपाल का सारा नामांकन का प्रोसेस हैंडल करेंगे। कोर्ट ने कहा था कि सोमवार तक ये सारा प्रोसेस पूरा किया जाए। मगर सुपरिटेंडेंट द्वारा ये प्रोसेस आज ही पूरा कर दिया गया।

सात दिन से रिहा करने की अपील की
बता दें कि, असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के खिलाफ सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की थी। याचिका में अमृतपाल ने कहा था कि सात दिन के लिए उसे जेल से रिहा किया जाए, जिससे वह अपने चुनाव लड़ने की प्रक्रिया पूरी कर सके।

Leave a Comment