लुधियाना 12 Sep : वृषभानु दुलारी र्कीति प्यारी जगत उजियारी श्री राधा रानी जी के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में श्री गोविंद गौधाम हंबड़ा रोड में श्री राधा रानी फूल बंगला उत्सव कमेटी द्वारा 11 सितम्बर को भव्य फूल बंगला,महासंकीर्तन का आयोजन धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भव्य फूल बंगले में सजे श्री राधा गोविंद जी के दर्शनों के साथ साथ राधा रानी जी के चरण दर्शन किए।सारा ही गौधाम राधे-राधे नाम के उद्घोषों से गूंज उठा। छप्पन भोग, श्रृंगार, मेहंदी, चांदी की बांसुरियां विशेष आकर्षण केन्द्र रही। विनोद जैन परिवार ने पालकी पूजन करवाया। गौधाम के प्रमुख सुन्दर दास धमीजा,अशोक धवन,मनोहर वर्मा,अनुप सग्गड़ ने पोशाक दर्शन करवाए और आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।इसके साथ प्रमुख वरिन्द्र गुप्ता राजू, प्रवीण अग्रवाल मुकीम,राज वर्मा, जगमोहन काला,शाम लाल कपूर,सतप्रकाश कुमार, राजीव कांसल,अभिषेक सिंगला,रमन गुप्ता,अशोक बांसल, राजकुमार वर्मा,संजय बांसल,रमन अग्रवाल, नंदी गुप्ता,बॉबी गुप्ता,संत सिंगला,गगन ओबराय, विश्वामित्र सिंगला,धमेन्द्र कपिला,संजीव सिंगला, चेतन चौधरी, संजय जैन,गिरीश गुप्ता,दर्शन लाल बवेजा ने बताया कि सुबह सुबह मंगला आरती, महाभिषेक, महाप्रशाद, गौ पूजन व सवामणि भोग, ब्राह्मण पूजन एंव भोग, बच्चों को पुस्तक वितरण एवं भोजन, ग्वाल पूजन, भव्य फूल बंगला एवं चरण दर्शन, ध्वज पूजन, श्री राधा गोविंद जी की पालकी यात्रा, मेंहदी श्रृंगार वितरण किया।
श्री राधाष्टमी पर्व पर श्री गोविंद गौधाम में हजारों भक्तो ने चरण दर्शन दौरान कि मंगला आरती एवं महाभिषेक
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari