– सीसीटीवी कैमरे में भी आते जाते दिखे एसीपी मोहसिन खान ,कई वीडियो और ऑडियो क्लिप भी छात्रा ने कराए जांच टीम को उपलब्ध
– मामले को मैनेज करने की भी की गई थी पूरी कोशिश लेकिन पागल बताने पर बिफरी छात्रा ने दर्ज कर दी एफ आई आर ,जिसके बाद से फरार चल रहे एसीपी मोहसिन खान, तलाश में जुटी पुलिस
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां के आईआईटी की रिसर्च स्कॉलर के यौन उत्पीड़न का मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में अब तक की जांच में एसीपी मोहसिन खान सीसीटीवी कैमरे में भी आते-जाते दिखे हैं। उनके खिलाफ और भी अनेक सबूत मिले हैं। साथ ही छात्रा ने भी कई ऑडियो वीडियो क्लिप भी पुलिस टीम को उपलब्ध करा दिए हैं। इसके साथ ही छात्रा का मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज करने की कार्रवाई को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है।
वहीं इस घटना के बाद गिरफ्तारी के डर से आरोपी एसीपी मोहसिन खान फिलहाल फरार चल रहे हैं। क्योंकि सबूत के आधार पर उनका जेल जाना तय माना जा रहा है। पुलिस की एक टीम की तलाश में भी जुटी हुई है।
चर्चा का विषयबने इस मामले में पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है ।
इसी मामले में बीते शुक्रवार को आईआईटी हॉस्टल पहुंची एसआईटी और फोरेंसिक टीम ने कर्मचारियों और छात्रा से बात की थी। वह यहां चार-पांच घंटे तक टीम रही थी।
इस दौरान छात्रा ने कॉल रिकॉर्डिंग, फोटो, वीडियो और सोशल मीडिया पर आरोपी से हुई चैटिंग जैसे सबूत एसआइटी को सौंप दिए गए थे। यौन उत्पीड़न की शिकायत छात्रा को पुलिस अधिकारी एसीपी मोहसिन खानकी सच्चाई के बारे में पता तब चला जब वह गर्भवती होने की सूचना पर मोहसिन खान की पत्नी से मिली। इसके पहले मोहसिन खान ने छात्रा से अपने को गैर शादीशुदा बताया था।
सूत्रों से मिली जानकारी पर यकीन करें तो मोहसिन खान से उसकी पत्नी भी बहुत परेशान है अय्याश प्रवृत्ति के चलते उसके एसीपी मोहसिन खान से संबंध अच्छे नहीं बताए जाते। मोहसिन खान ने छात्रा को यह भी झांसा दिया था कि वह बहुत जल्द अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर लेगा। और जब वह यानी छात्रा नौकरी करने के लिए विदेश जाएगी तो वह (एसीपी मोहसिन खान ) उसके साथ विदेश में भी रहेगा। छात्र के मुताबिक इसी तरह के तमाम झूठे वादों के चक्कर में आकर ही वह एसीपी मोहसिन खान की जाल में फंस गई।
एसीपी मोहसिन खान छात्र की संपर्क में लगातार रहता भी था। इस मामले की जांच कर रही टीम को ए सीपी मोहसिन खान के मिले आईकार्ड में इमरजेंसी नंबर वाले स्लॉट में छात्रा का मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिल चुका है।
सूत्रों पर यकीन करें फिलहाल आरोपी एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ अब तक जितने तथ्य सामने आए हैं। उनके मुताबिक उसका जेल जाना भी तय माना जा रहा है। यही वजह है कि वह एफ आर आर दर्ज होने के बाद गायब चल रहे हैं। उनका पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम भी लगाई गई है।