बेटे की हत्या के आरोप पर पूर्व डीजीपी ने कहा कि वह मनोरोगी था, एसआईटी ने कहा- किसी के बोलने से साबित नहीं होगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंचकूला 22 अक्टूबर। हरियाणा के पंचकूला में पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अकील की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक अहम खुलासा हुआ है। अकील के शरीर पर, दाहिनी कोहनी से 7 सेंटीमीटर ऊपर, एक सिरिंज का निशान मिला है। अकील की मौत के बाद उसकी ड्रग्स एडिक्शन की बात तो सामने आई थी, लेकिन इंजेक्शन से नशे का कहीं जिक्र नहीं हुआ। अकील की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन हुआ है। एसीपी विक्रम नेहरा को इसका हेड बनाया गया है। उधर, अकील के पिता पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि मेरे बेटे को करीब 18 साल से साइकोटिक डिसऑर्डर (मनोरोगी) था और वह नशा करता था। 2007 में उसकी तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। लोग उसकी मौत को लेकर राजनीति कर रहे हैं। वो अक्सर नशे की हालत में हिंसक हो जाता था। एक बार मेरी बहू की जान जाते-जाते बची। तब मैंने खुद बेटे को पुलिस के हवाले किया था।

अकील की मौत कैसे हुई, पहले इसकी जांच

अकील की मौत के मामले में बुधवार दोपहर एसीपी विक्रम नेहरा के मार्गदर्शन में एसआईटी का गठन किया गया। उनका कहना है कि अकील की मौत कैसे हुई, सबसे पहले इसकी इनवेस्टीगेशन की जाएगी। केस में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स के बाद विसरा रिपोर्ट का इंतजार है, जो कि 5 दिन में आ जाएगी। एसीपी विक्रम ने बताया कि हम एंगल से जांच शुरू करेंगे। पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और परिवार के अन्य नामजद सदस्यों को 2 से 3 दिन में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Leave a Comment