चंडीगढ़ 15 अगस्त – 79
वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हरियाणा राजभवन में ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल श्री प्रो. अशीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष व हरियाणा के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी भी उपस्थित रही
हरियाणा राजभवन के सभागार में आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीत बजाए गए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ व समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा और विधायक श्री जगमोहन आनंद मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्ति मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, सेवा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी. अनुपमा, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के.सिंह, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग, राज्यपाल के सचिव श्री दुष्मंत कुमार बेहरा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।