पंजाब 15 नवंबर। गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल और पाकिस्तान में ननकाना साहिब को फूलों और सुंदर लाइटों के साथ सजाया गया है। शुक्रवार को यहां 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के गोल्डन टेंपल और 1 लाख से अधिक के ननकाना साहिब में पहुंच माथा टेका। वहीं, सीएम भगवंत मान एक्टर करमजीत अनमोल के साथ अमृतसर में नतमस्तक हुए। सीएम भगवंत मान ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज वे अमृतसर में थे, तो उन्होंने छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका है। गोल्डन टेंपल में आज सुंदर जलो सजाए गए। ये जलो सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक सजाए गए और संगत ने इनके भरपूर दर्शन किए। रात में गोल्डन टेंपल में आतिशबाजी होकीगई। इस बार प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी खास तरह के पटाखे चलाए गए। जिसमें लाइटें तो निकली लेकिन धुआं बहुत ही कम हुआ। इसके अलावा गोल्डन टेंपल में 1 लाख से अधिक घी के दिए भी जलाए गए।
गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर गोल्डन टेंपल-ननकाना साहिब फूलों-लाइटों से सजे, 1 लाख देसी घी के दिए जलाए
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आर नानक पार नानक, सब था एक ओंकार नानक
Rajdeep Saini
चंडीगढ़ : एग्जाम सेंटर बदल दिए पंजाब यूनिवर्सिटी ने
Nadeem Ansari