watch-tv

शहीदी दिवस पर पुलिस कमिश्नर भुल्लर हुए भावुक, बोले – हर सिपाही शहीदों का कर्जदार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 21 अक्टूबर। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर आज शहीद हुए पुलिस मुलाजिमों के परिवारों से मिलकर भावुक हो गए। पुलिस शहीद दिवस पर सभी ने नम आंखों से शहीदों के श्रद्धांजलि दी, वहीं, पुलिस कमिश्नर ने पंजाब के काले दौर के किस्से भी बयां किए। पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस कार्यक्रम के दौरान डीसी साक्षी साहनी, सभी पुलिस अधिकारी सहित पूर्व सेहत मंत्री प्रो.लक्ष्मी कांता चावला मौजूद थीं। इस दौरान वहां मौजूद शहीद पुलिस अधिकारियों के परिवारों से पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मुलाकात की। परिवारों ने जब शहीदी के किस्से सुनाएं तो पुलिस कमिश्नर की भी आंखें नम हो गई। किसी की बीवी तो किसी के मां-बाप वहीं किसी के बच्चे अपनों को याद करने के लिए और उनकी बहादुरी को प्रणाम करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हर साल 21 अक्टूबर को शहीद पुलिस मुलाजिमों को उनकी शहीदी के लिए प्रणाम किया जाता है। उन्होंने कहा कि सारे शहीद मुलाजिमों के कारण ही आज सब चैन से जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के काले दिनों में कई परिवारों ने अपने बेटों को खोया, जिसके बाद आज पंजाब में अमन और शांति की बहाली हो पाई है।

बिना बुलेट प्रूफ जैकेट्स के लड़े सिपाही

उन्होंने कई किस्से शेयर किए जिसमें बताया कि किस तरह कई बार उन्होंने जबरन बुलेट प्रूफ जैकेट्स मुलाजिमों को पहनाईं, जबकि पंजाब के सिपाही इतने बहादुर हैं और थे कि वह बिना बुलेट प्रूफ के ही दुश्मनों से लड़ने को तैयार हो जाते थे। समारोह के दौरान शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए, वहीं परेड के जरिए उन्हें सलामी भी दी गई। पुलिस कमिश्नर ने शहीद परिवारों से कहा कि वह हमेशा उनके साथ खड़े हैं और विभाग का हर सिपाही उनका कर्जदार है।

Leave a Comment