watch-tv

हाइट्स नामक रिजर्ट में बीती 21 जनवरी को शादी समारोह से पैसों से भरा बैग चोरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बैक कॉलेज जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

 

जीरकपुर 03 Feb : दयालपुरा रोड पर स्थित चिमनी हाइट्स नामक रिजर्ट में बीती 21 जनवरी को शादी समारोह से पैसों से भरा बैग चोरी हो गया था। जिसे दो युवकों द्वारा चोरी किया गया, जो सीसीटीवी में कैद हो गए थे। लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों को ढूढ़ पाने में नाकाम साबित हुई है। जबकि पिछले कुछेक दिनों में मोहाली जिले में ऐसे ही चार से पांच वारदतें सामने आई है। लोगों का कहना है के महंगे मैरिज पेलेसों व रिजॉर्ट्स में शादी करने का क्या फायदा जब के उनके पास सुरक्षा की सुविधा ही नही। मामले के सबंध मे जानकारी देते हुए गौरव जैन निवासी मोहाली ने बताया की बीती 21 जनवरी को दयालपुरा रोड पर स्थित चिमनी नामक रिजॉर्ट में उसके भाई की शादी थी और सब लोग शादी में मशरूफ थे। शगुन के पैसे व कुछ कैश एक बैग में डाला हुआ था जो उनके चाचा दया नंद जैन के पास मौजूद था। अचानक दुपिहर करीब डेढ़ बजे के आसपास वह बैग गायब हो गया जिसका उनके चाचा को पता ही नहीं चला। जब कुछ समय बाद कैश की जरूरत पड़ी तो देखा बैग अपनी जगह से गायब था। जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी चैक किए तो दो युवक जो कोट पैंट डालें हुए थे वह बैग को ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। देखने से वह प्रवासी लग रहे हैं और एक ने स्पोर्ट शू और दूसरे ने कोट पैंट के साथ लेदर शु डालें हुए थे। जिनकी सीसीटीवी उन्होंने शिकायत के साथ पुलिस को दे दी है। लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक उन्हें पकड़ने मे नाकाम है। इस दौरान गौरव जैन ने कहा की इतने महंगे रिजॉर्ट व मैरिज पैलिस में शादी लोग करते है तो कुछ तो सुरक्षा के प्रबंध उनकी तरफ से भी होने चाहिए। शिकायतकर्ता गौरव जैन ने बताया कि सीसीटीवी के अनुसार यह चोर कैटरिंग से सबंध हो सकते हैं।

 

कोट्स

 

पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। शादी समारोह वाले दिन की सारी फुटेज हमने ले ली है और जांच कर चोरों की तलाश की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में मोहाली, कुराली सहित कई जगहों पर शादी समारोह में ऐसी वारदतें हो रही है। जिनको सबको आपस में जोड़ कर भी चैक किया जा रहा है। पुलिस चोरों के काफी नजदीक है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एफआईआर भी जल्द दर्ज कर दी जाएगी।

 

बलराज सिंह, जांच अधिकारी जीरकपुर।

Leave a Comment