रोशनियों के पर्व दीपावली पर हवन यज्ञ में आहुतियां डाल मां लक्ष्मी से भक्तों ने मांगी सुख स्मृद्धियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मां बगलामुखी धाम में महंत प्रवीण चौधरी के सान्धिय में मनाया दीपोत्सव

लुधियाना 1 नवंबर। महानगर में स्थित मां बगलामुखी धाम में रोशनियों के पर्व दीपावली पर्व पर महालक्ष्मी रिद्धि-सिद्घि यज्ञ कराया गया। महंत प्रवीण चौधरी के सान्धिय में श्रद्धालुओ ने मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डाल कर मां लक्ष्मी से सुख स्मृद्धियां मांगीं।

इससे पूर्व गणेश पूजन के बाद उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक तौर पर दीपमाला कर भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशियां मनाई। महंत प्रीण चौधरी ने दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि अमावस्या की रात्रि को धन-सुख और स्मृद्धि की देवी माता लक्ष्मी पृथ्वी लोक पर भ्रमण करती हैं। घर परिवार में दीपमाला कर जगत जननी लक्ष्मी जी विधि विधान के साथ पूजन किया जाता है। उस घर में लक्ष्मी जी स्वयं पधार कर सुख स्मृद्धियों की बरसात करती है। जगत को भोग के रुप में अर्पित अनेक प्रकार के मिष्ठान व व्यंजन प्रसाद के रुप में वितरित हुए।

धाम के मुख्य सेवक मनप्रीत छतवाल, सेवक सुनील महाजन, रमन घई व जितेन्दर सूद ने यज्ञ व दीपोत्सव में पधारे गणमान्य अतिथियो को मां बगलामुखी जी के स्वरुप भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सेवक विजय गुप्ता, सुधीर महाजन, बलजीत त्रिखा, पुरुषोत्तम चौधरी, सुनील हांडा, संदीप सूद, जतिन सूद, राकेश पासी, सुनील पासी, राज सोलंकी, राम पाल त्रिखा, नरेन्द्र महाजन, दिनेश रल्ली, गौरव मेहता, नितेश सूद, तरुण चौधरी, तरुण जैन सुराना, तजिन्द्र मिगलानी, वेद लूथरा, रमन शर्मा, राकेश खेड़ा, ओम प्रकाश, पवन पारिख, बौबी मक्कड़, हरमोहन मल्हौत्रा, जनकराज सिंगला, रोहित शर्मा, सोमनाथ शर्मा, प्रवेश चड्डा, सतविन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र वालिया, वरुण चोपड़ा, मनीश गुप्ता, धीरज गुप्ता, आदित्य गुप्ता,  पंडित भूपेन्द्र, वरुण शर्मा, वरुण दत्त, तुषार बांसल, नरेन्द्र मोहिनी,अरुण मेहता, गुनीत खेरा आदि उपस्थित रहे।

————-

 

अनैतिक व्यवहार वाले वीडियो मामले में बाघापुराना का ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निलंबित * स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की कार्रवाई * शिक्षा प्रशासन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं: हरजोत सिंह बैंस

अनैतिक व्यवहार वाले वीडियो मामले में बाघापुराना का ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निलंबित * स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की कार्रवाई * शिक्षा प्रशासन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं: हरजोत सिंह बैंस

दूसरे दिन, डीजीपी पंजाब ने फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा और पटियाला रेंज में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की पंजाब पुलिस एनडीपीएस अधिनियम के पारदर्शी प्रवर्तन के माध्यम से सीमा पार से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है: डीजीपी गौरव यादव डीजीपी गौरव यादव ने सुरक्षित स्वतंत्रता दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद विरोधी तैयारी, अंतर-जिला समन्वय और मजबूत नाकों पर निर्देश जारी किए डीजीपी पंजाब ने एसएचओ सहित सभी रैंकों के अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क किया