चंडीगढ़ पुलिस एक्शन-मोड पर, तीन ड्रग तस्कर अरेस्ट, हेरोइन बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस जांच में पता चला, आरोपियों के तार बॉर्डर पार

चंडीगढ़, 17 अगस्त। यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बीते दिनों नशा तस्करों पर शिकंजा कसने की सख्त हिदायत दी थी। तब से ‘एक्शन-मोड’ पर चंडीगढ़ पुलिस ने अब एक बार फिर तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों से करीब 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस को शक है कि इनके तार बॉर्डर पार से जुड़े हुए हैं। वहीं सूत्रों से पता चला कि आरोपी समीर को कस्टडी के दौरान शरीर पर चोट आई है। हालांकि क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इसे नकारते कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, यह पहले की चोट हो सकती है। मामले में अभी जांच चल रही है। इसमें और भी गिरफ्तारियां होनी हैं। आरोपी जुनैद से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने सबसे पहले पूजा को गिरफ्तार किया था। उसने रिमांड के दौरान बताया कि वह हेरोइन समीर नाम के शख्स से खरीदकर लाती है, जो सेक्टर 25 में रहता है। इसके बाद पुलिस ने समीर को गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान समीर ने बताया कि वह हेरोइन जुनैद से खरीदकर लाता है। फिर पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया। जुनैद ने पूछताछ में बताया कि वह हेरोइन पंजाब के अमृतसर निवासी निहाल सिंह से खरीदकर लाता है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड कर निहाल सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि निहाल सिंह बॉर्डर पार से हेरोइन मंगवाता है। उसके साथ कौन-कौन है और वह कब से यह काम कर रहा है, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।

———

 

Leave a Comment

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया