भाषण बाद में देना, लोकसभा स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने दिखाए पुराने तेवर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली/यूटर्न /26 जून: संसद सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सुबह से ही संसद में लोकसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई थी। बीजेपी नेता ओम प्रकाश बिरला दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। देश की संसद में आज का दिन बेहद खास था। जहां पहली बार लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव देखने को मिला। तो दूसरी बार सदन का स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला के लिए बधाईयों का तांता लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओम बिरला को उनकी कुर्सी तक छोडक़र आए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें अध्यक्ष बनने की मुबारकबाद दी। हालांकि इसी बीच अपने पुराने तेवर में नजर आए। दरअसल स्पीकर की गद्दी पर बैठने के बाद पंजाब की सांसद हरसिमरत कौर को फटकार लगा दी। दरअसल सदन में हरसिमरत कौर भी ओम बिरला को स्पीकर बनने की मुबारकबाद दे रही थी। मगर इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधना शुरू कर दिया। ऐसे में हरसिमरत कौर को रोकते हुए ओम बिरला भी बोल पड़े कि, नो,भाषण बाद में। बेशक 18वीं लोकसभा में ओम बिरला पहली बार अध्यक्ष पद पर बैठे हैं। मगर उनका पुराना तेवर अभी भी बरकरार है।
लोकसभा स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने लगाई सांसदों की क्लास
लोकसभा स्पीकर के लिए आज हुए चुनाव में बीजेपी सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए। स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर गए। स्वागत भाषण में पीएम मोदी ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि ओम बिरला ने नया इतिहास रचा है। उन्होने संसदीय कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाया है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने उनका अभिनंदन किया। एनडीए और विपक्ष के नेता एक-एक कर ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने की बधाई दे रहे थे। इस दौरान स्पीकर अपनी जगह से खड़े हुए सांसदों को नीचे बैठाने के लिए अपनी जगह से खड़े हो गए। इसके बाद भी सांसद नीचे नहीं बैठे तो वे गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि जब स्पीकर सीट से खड़ा हो जाता है, तो माननीय सदस्यों से कहता हूं कि उन्हें बैठ जाना चाहिए। मैं पहली बार कह रहा हूं। मुझे पांच साल कहने का अवसर नहीं मिलना चाहिए।
स्पीकर ने हरसिमरत से कहा- भाषण बाद में
आईयूएमएल के मोहंमद बशीर ने स्पीकर ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने की बधाई दी। बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल को स्पीकर ने बीच में टोक दिया। उन्होंने कहा कि भाषण बाद में। हरसिमरत कौर ने स्पीकर को बधाई देने के बाद कहा कि एक छोटे राज्य की छोटी सी पार्टी की सांसद चुनकर मैं चौथी बार लोकसभा पहुंचीं हूं। इसके बाद उन्होंने नाम लिए बिना ही स्पीकर को टोकना शुरू कर दिया।
सुप्रिया सुले ने की स्पीकर की तारीफ
बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा पिछले 5 साल आपने बहुत अच्छा काम किया लेकिन जब हमारे 150 सांसद सस्पेंड हुए तो बहुत दुख हुआ। अगले 5 साल तक सस्पेंशन के बारे में नहीं सोचे। सांसद सुप्रिया ने कोविड काल के दौरान हर सांसद का खयाल रखने और हाउस चलाने के लिए उनकी तारीफ भी की।
—————–

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी