अमृतसर 14 सितंबर। ओलिंपियन गेम्स में शूटिंग में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर आज गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंची। उन्होंने कल शाम को वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी भी देखी। उन्होंने कहा कि युवाओं को एक लक्ष्य तय करना चाहिए। पेरिस ओलिंपिक्स में दो कांस्य पदक जीतने वाली दिल्ली निवासी मनु भाकर आज गोल्डन टेंपल शुक्राना करने पहुंची। उन्होंने अपने परिवार के साथ माथा टेका और परिक्रमा की। मनु ने इस दौरान कहा कि वो पहली बार पंजाब आई हैं और गोल्डन टेंपल माथा टेका है। उन्हें यहां आकर सुकून मिला है। मनु ने युवाओं के लिए कहा कि युवा एक लक्ष्य को तय कर लें और फिर उसके लिए जी तोड़ मेहनत करें। उन्होंने कहा कि जब आप लक्ष्य रखते हो तो उसे पूरा करने के लिए परमात्मा भी साथ देता है। मनु भाकर और उनके परिवार ने वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी का भी आनंद लिया था। इस मौके पर उन्होंने समारोह में बीएसएफ जवानों का हौसला भी बढ़ाया। बीएसएफ अधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया। वहां रिट्रीट सेरेमनी के बाद मनु भाकर ने कहा कि मैं पहली बार पंजाब आई हूं और बहुत सुना था कि अमृतसर में वाघा बॉर्डर है, जहां दो बॉर्डर मिलते हैं। एक है भारत और दूसरा है पाकिस्तान।
गोल्डन टेंपल परिवार संग माथा टेकने पहुंची ओलिंपियन मनु भाकर, वाघा बॉर्डर रिट्रीट सेरेमनी देखीं
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari