न्यू हाई स्कूल की फर्जी कमेटी बना करोड़ों का स्कैम करने का मामला
लुधियाना 8 अगस्त। न्यू हाई स्कूल की मौजूदा कमेटी के प्रधान सुनील मड़िया पर फर्जी कमेटी बनाकर स्कूल की करोड़ों रुपए की जमीन बेचने और बड़ा स्कैम करने के आरोप लगे हैं। इस मामले संबंधी न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन द्वारा की शिकायत के बाद डीसी द्वारा जांच करने के आदेश दिए थे। इस मामले के लिए बैठाई एसआईटी के चेयरपर्सन एसडीएम ईस्ट विकास हीरा की और से न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों को बयान देने के लिए बुलाया गया। जिसके चलते एसोसिएशन के प्रधान राजेश गर्ग अन्य मेंबरों के साथ बयान देने पहुंचे। वहां पर उनकी और से अपने बयान दर्ज करवाए गए हैं। वहीं अब इस मामले में एसआईटी की और से फर्जी कमेटी बनाकर स्कैम करने वाले मड़िया ग्रुप के मालिक सुनील मड़िया को बुलाया जाएगा। इस मामले संबंधी एसडीएम विकास हीरा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी एक पक्ष की बात सुनी गई है। जबकि अब दूसरे को भी बुलाकर उनका पक्ष सुना जाएगा। जिसके बाद मामले की जांच की जाएगी।
20 अगस्त को होगी एसआईटी की पहली मीटिंग
जानकारी के अनुसार इस मामले संबंधी डीसी द्वारा 10 दिन के अंदर अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। इस मामले संबंधी 20 अगस्त को एसआईटी की पहली मीटिंग होगी। यानि कि तब तक अधिकारियों द्वारा मामले की पूरी जांच कर क्या घोटाला हुआ है और कितने का घोटाला किया गया है, इसका खुलासा किया जाएगा। मीटिंग के बाद आगे का एक्शन लिया जाएगा।
यह है मामला
ओल्ड स्टूडेंट्स का आरोप है कि सुनील मड़िया की और से न्यू हाई स्कूल की कमेटी में पहले जबरन खुद को मेंबर बनाया। जिसके बाद सभी बाकी मेंबरों को निकालकर अपने रिश्तेदारों व करीबियों को सदस्य बनाया। फिर उसने सरकार द्वारा दी न्यू हाई स्कूल की प्रॉपर्टियों को दूसरे स्कूलों को बेच डाला। जबकि सिविल लाइन स्थित स्कूल की एक बिल्डिंग में पीजी खोल दिया, जबकि दूसरी बिल्डिंग में कोठियां बनाकर किराया खाया जा रहा है। यहीं नहीं स्कूल के नाम पर कई करोड़ रुपए अंदर कर लिए। अब सिर्फ दिखावे के लिए 40-50 स्टूडेंट्स को पढ़ाया जा रहा है। ओल्ड स्टूडेंट्स का आरोप है कि राजनेताओं की शह पर ही मड़िया ने यह स्कैम को अंजाम दिया है।