watch-tv

न्यू हाई स्कूल के ओल्ड स्टूडेंट्स ने की सांसद अरोड़ा से मुलाकात, मड़िया द्वारा किए घोटालों संबंधी सौंपी लेटर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 10 नवंबर। न्यू हाई स्कूल के घोटालों को लेकर लगातार लैंड माफिया सुनील मड़िया पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी के तहत स्कूल के अन्य घोटालों से अवगत कराने के लिए न्यू हाई स्कूल के शहर के नामी ओल्ड स्टूडेंट्स की और से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के साथ मुलाकात की गई। इस दौरान उन्होंने सांसद से अपील कि उन्हें न्यू हाई स्कूल वापिस दिलाया जाए। इस दौरान न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के प्रधान राजेश गर्ग ने बताया कि स्टूडेंट्स द्वारा एक लेटर भी सांसद को दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि सुनील मड़िया द्वारा फर्जी कमेटी बनाकर किस तरीके से स्कूल व उसके फंड का मिसयूज किया गया और कहा कहा लापरवाही की है। इस दौरान सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा कि न्यू हाई स्कूल शहर का अच्छा व नामी स्कूल था। जहां पर एवन साइकिल के ओंकार पाहवा, ओक्टेव के बलबीर अरोड़ा, आरती स्टील के महेश मित्तल, भारत गैस के भरत दीवान, सुभाष गुप्ता, अवतार भोगल जैसी नामी शख्सियतें पढ़ी है। जिसके चलते इस स्कूल में हुए घोटालों को उजागर किया जाएगा। जबकि ओल्ड स्टूडेंट्स को इसे वापिस दिलाने का भी आश्वासन दिया गया है।

ओल्ड स्टूडेंट्स चलाएंगे स्कूल
ओल्ड स्टूडेंट्स की और से पर्सनल इन्वरेस्ट लेकर स्कूल का बचाव करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान राजेश गर्ग ने कहा कि प्रशासन उन्हें उनका स्कूल वापिस दिलाए। जिसके बाद पुराने स्टूडेंट्स द्वारा मिलकर इसे चलाया जाएगा। स्कूल की कमेटी भी नई गठित कर पुराने स्टूडेंट्स मेंबर बनाए जाएंगे। जबकि स्टूडेंट्स द्वारा खुद अपनी तरफ से कंट्रीब्यूट करके स्कूल का विस्तार किया जाएगा।

जाली सोसायटी बना परिवार बनाए मेंबर
ओल्ड स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि लैंड माफिया सुनील मड़िया की और से पहले खुद को जबरन न्यू हाई स्कूल की कमेटी में मेंबर बनवाया गया। जिसके बाद जाली सोसायटी बनाकर उसमें अपने रिश्तेदारों व करीबियों को मेंबर बना लिया। फिर धड़ल्ले से स्कूलों की जमीनें बेची गई और फंड में घोटाला किया गया।

स्कूल की जगह बनी कोठियों की हो जांच
इस दौरान राजेश गर्ग ने कहा कि उन्होंने सिविल लाइन स्थित न्यू हाई स्कूल के प्राइमरी सेक्शन की जगह जबरन सुनील मड़िया द्वारा कोठियां बनवा दी गई हैं। जिसके चलते उन्होंने मांग की है कि आखिर यह कोठियां कैसे बनाई गई। जबकि कोठियां जिस समय बनी, उस समय के अधिकारियों पर भी एक्शन लिया जाए। इसी के साथ साथ कोठियों का रिकॉर्ड निकालकर कार्रवाई की जाए।

स्कूल कब्जाने पर पुरानी सरकारों का रहा मुख्य योगदान
वहीं ओल्ड स्टूडेंट्स का कहना है कि न्यू हाई स्कूल की जमीनें बेचने और करोड़ों के घोटाले करने में पुरानी सरकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सरकारों के कई राजनेताओं को इस घोटाले में शामिल किया जाता था, जिसके बाद उनकी जेब गर्म की जाती थी। अगर कोई व्यक्ति इस मामले को उठाता तो सरकारों का दबाव डाल मामला शांत करवा दिया जाता था।

Leave a Comment