सामान खरीदने दुकान पर जा रहे थे बुजुर्ग हिंसक होते लावारिस जानवरों से दहशत
अबोहर 22 अगस्त। शहर के सुभाष नगर इलाके में हिंसक हुए एक लावारिस सांड़ ने गली में जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे गंभीर घायल बुजुर्ग के परिजनों उनको अस्पताल ले गए। जहां कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।
रोष में आए परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की कि शहर में घूम रहे लावारिस जानवरों को पकड़ा जाए। इस मामले में शिवम कुमार ने बताया कि उनके नाना राम सिंह करीब 85 साल के थे। वह कल शाम से पहले घर से गली में दुकान पर सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। तभी पीछे से एक सांड़ आया और उन्हें जोरदार टक्कर मार कर जमीन पर गिरा दिया। जिससे वह घायल हो गए।
उनके नाती शिवम के मुताबिक उस समय उसकी नानी के घर पर कोई नहीं था। इसलिए आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उसके नाना घायल अवस्था में गली में पड़े हैं। जिस पर वे तुरंत उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी। घर जाने के करीब एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन के आदेशों पर शहर से सैकड़ों पशुओं को पकड़कर फाजिल्का के स्लेमशाह में बनी गौशाला में भेजा जा चुका है। हालांकि पिछले कुछ समय से पशु पकड़ने का अभियान बंद कर दिया गया। जिस कारण उत्पाती सांड़ आए दिन लोगों को घायल कर रहे हैं।
———–