“संकल्प पत्र” के वायदों को अधिकारी प्राथमिकता से पूरा करें: कृषि मंत्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

– पशुपालन और कृषि विपणन बोर्ड अधिकारियों को दिए निर्देश

 

चंडीगढ़, 22 जुलाई — हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशु पालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने पशुपालन और “हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड” के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे “संकल्प पत्र” के वायदों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए कदम उठाएं।

 

श्री राणा आज चंडीगढ़ में पशुपालन और “हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड” के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 

उन्होंने अधिकारियों से छोटे पशुपालकों को एक लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण देने तथा पशुओं की नस्लों में सुधार करने के लिए उठाये गए कदमों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि साहीवाल गाय तथा मुर्राह नस्ल की भैंस को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए ताकि दूध उत्पादन में राज्य अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहे।

 

श्री श्याम सिंह राणा ने प्रदेश में पशु धन का बीमा करने बारे समीक्षा की और सामान्य वर्ग तथा अनुसूचित जाति की पशुपालकों के पशुओं का बीमा करने के लिए योजना को संशोधित करने का सुझाव दिया।

 

उन्होंने बेसहारा पशुओं के लिए “गौ अभ्यारण्य” बनाने की दिशा में जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन पशुओं की टैगिंग करने तथा शैड बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों में पशुओं के लिए मोबाइल एम्बुलेंस चलाने के निर्देश दिए , जिस पर अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्तमान में 70 एम्बुलेंस चल रही हैं शेष एम्बुलेंस खरीदने की प्रक्रिया जारी है।

 

इसके अलावा ,कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने “हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड” के उन कार्यों की भी समीक्षा की जो “संकल्प पत्र” में वायदे किये गए थे।

 

उन्होंने अनाज मंडियों में किसानों की फसल की तुलाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन तथा ई- गेट पास बारे भी समीक्षा की। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। कृषि मंत्री ने बोर्ड द्वारा बनाई गई सड़कों की भी समीक्षा की और सभी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment