मियां मार्केट में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के बीच झगड़ा होने का मामला
लुधियाना 17 मार्च। मियां मार्केट में होली और जुमे के दिन मुस्लिम समुदाय और हिंदु समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की और से एक दिन पहले ही भरी मीटिंग में पुलिस कमिश्नर को फोन मिलाकर एक तरफा कार्रवाई न करने और दोनों पक्ष की तरफ से एक्शन लेने की मांग की थी। जिसके बाद सीएम भगवंत मान द्वारा भी राज्य में अमन शांति कायम रखने का ऐलान किया था। जिसके बाद दोनों समुदाय के लोगों के साथ जिला शांति कमेटी के सदस्यों द्वारा बैठक की गई। जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान कमेटी की और से बिहारी बस्ती में प्रवासी और मुस्लिम समुदाय के नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें उनके आपसी मतभेदों को सुलझाया और एक-दूसरे को गले मिलाया गया। इस दौरान एडीसीपी पीएस विर्क ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने तनाव पैदा करने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और शांति भंग करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पंजाब की अमन-चैन किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। प्रवासी समुदाय के नेताओं ने अगले शुक्रवार को बिहारी कॉलोनी में इफ्तार रात्रिभोज आयोजित करने की भी घोषणा की। एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य के लोगों के बीच मजबूत सामाजिक एकता को कमजोर करने की नापाक कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी।