watch-tv

ईसाई धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी, निहंग के कपडे़ पहन सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, एफआईआर दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 3 फरवरी। अमृतसर में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर अमृतसर देहात पुलिस ने ईसाई समुदाय की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। वीडियो को लेकर ईसाई समुदाय में आक्रोश देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह चीमा नामक व्यक्ति ने अपनी निजी फेसबुक आईडी से कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें ईसाई धर्म, प्रभु यीशु मसीह और पवित्र बाइबल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। शिकायत के अनुसार, गुरप्रीत सिंह चीमा होशियारपुर का निवासी बताया जा रहा है, जिसके मोबाइल नंबर भी पुलिस के सामने आए हैं। आरोपी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट कर लगातार ईसाई धर्म के खिलाफ अपमानजनक बातें कही हैं, जिससे पंजाब के ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

सोशल मीडिया एकाउंट विदहेल्ड

फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो की जांच की जा रही है, और अगर आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी का एकाउंट विदहेल्ड्र कर दिया गया है और भारत में उसके एकाउंट के एक्सेस पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Comment